Birthday Special : इस एड से मिला था प्रिंस नरूला की पत्नी Yuvika Chaudhary को बॉलीवुड में ब्रेक, पिता बनाना चाहते थे डॉक्टर
एक्ट्रेस युविका चौधरी ( Yuvika Chaudhary) आज अपना जन्मदिन मना रही हैं। युविका ने बॉलीवुड (Bollywood) से लेकर पंजाबी फिल्मों (Panjabi films) में अपने अभिनय की गहरी छाप छोड़ी है। हालांकि बॉलीवुड इंडस्ट्री में उन्हें ज्यादा सफलता नहीं मिल सकी है, लेकिन पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री (Punjabi film industry) में अपना नाम बनाने में सफल रहीं।

युविका चौधरी और प्रिंस नरुला (फोटो:सोशल मीडिया)
Happy Birthday Yuvika Choudhary : एक्ट्रेस युविका चौधरी ( Yuvika Chaudhary) आज अपने जन्मदिन मना रही हैं। युविका ने बॉलीवुड (Bollywood) से लेकर पंजाबी फिल्मों (Panjabi films) में अपने अभिनय की गहरी छाप छोड़ी है। हालांकि बॉलीवुड इंडस्ट्री में उन्हें ज्यादा सफलता नहीं मिल सकी है, लेकिन पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री (Punjabi film industry) में अपना नाम बनाने में सफल रहीं। वह 2015 में बिग बॉस 9 में नजर आई थीं। जहां उनकी मुलाकात प्रिंस नरूला से हुई, दोनों की ये मुलाकात कब प्यार में बदल गई दोनों को पता ही नहीं चला हालांकि युविका बिग बॉस में ज्यादा दिन नहीं टिक पाई लेकिन उन्होंने तीन साल बाद बिग बॉस विनर प्रिंस नरूला (Prince Narula) से शादी रचा ली। दोनों अपनी लाइफ में बेहर खुश हैं।
युविका के बर्थड़े पर आज हम आपको उनकी पसर्नल लाइफ और प्रोफेसनल लाइफ से जुड़े कुछ किस्से बताने जा रहे हैं। युविका का जन्म 2 अगस्त 1983 में उत्तर प्रदेश के बड़ोत (Baraut) में हुआ था। उन्होंने साल 2018 में प्रिंस नरुला (Prince Narula) से शादी रचा ली थी। युविका चौधरी के पिता रामनरेश एजुकेशन डिपार्टमेंट में काम करते हैं। उनके छोटे भाई का नाम आकाश चौधरी (Akash Chaudhary) है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, युविका के पैरेंट्स चाहते थे कि वह डॉक्टर बने लेकिन एक्ट्रेस ने मुंबई से फैशन डिजाइनिंग का कोर्स किया। जैसे ही उन्होंने अपना कोर्स खत्म किया तो उन्हें एक शो के लिए ऑफर मिला, लेकिन उन्होंने शो करने से इंकार कर दिया। इसके बाद युविका के पैरेंट्स ने उन्हें सपोर्ट किया और बाद में वो शो करने के लिए राजी हो गईं।
ऐसे मिला था बॉलीवुड में ब्रेक
युविका चौधरी की बॉलीवुड में आने की कहानी काफी दिलचस्प है, वह एक एड की वजह से फराह खान की नजरों में आ गई थीं। फराह खान ने उनका कोका-कोका का एड देकखर 2007 में आई फिल्म 'ओम शांति ओम' (Om Shanti Om) में ब्रेक दिया था। इस फिल्म में शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण मेन लीड रोल में नजर आएं थे।
इन टीवी शो (TV shows) में किया काम
लव स्कूल (Love School), अस्तित्व.. एक प्रेम कहानी ( Astitva...Ek Prem Kahani), दफा 420 ( Daffa 420), अम्मा (Amma), कुम-कुम भाग्या (Kumkum Bhagya), कॉमेडी क्लास ( Comedy Classes)