जब श्रीदेवी के मुकाबले कम फीस में काम करने को मजबूर हुए रजनीकांत, ''चांदनी'' ने निधन से पहले किए अहम खुलासे
12 दिसंबर 1950 को मराठी परिवार में साउथ सुपरस्टार रजनीकांत का जन्म हुआ था। रजनीकांत ने अपने अभिनय से लोगों के दिलों में अलग जगह बनाई।

12 दिसंबर 1950 को मराठी परिवार में साउथ सुपरस्टार रजनीकांत का जन्म हुआ था। रजनीकांत ने अपने अभिनय से लोगों के दिलों में अलग जगह बनाई। साउथ में रजनीकांत ने लोगों के दिलों में अपनी अलग जगह बनाई है।
रजनीकांत का असली नाम शिवाजी राव गायकवाड़ था। साउथ में रजनीकांत को थलाइवा के नाम से भी जानते हैं। रजनीकांत ने तमिल फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की। जिसके बाद उन्होंने कई फिल्में की जैसे रोबोट, बाबा, शिवा, लिंगा आदि।
इऩ फिल्मों में रजनीकांत के काम को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। हाल ही में रजनीकांत की फिल्म 2.0 रिलीज हुई है जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं। इस फिल्म में रजनीकांत से साथ अक्षय कुमार लीड रोल में हैं।
बता दें कि रजनीकांत ने दिवगंत अभिनेत्री श्रीदेवी के साथ कई फिल्में की हैं। दोनों अच्छे दोस्त हैं। दोनों की जोड़ी को साउथ सिनेमा में काफी पसंद किया जाता है। लेकिन एक फिल्म में रजनीकांत को श्रीदेवी से कम फीस मिली थी। लेकिन उन्होंने फिर भी यह फिल्म की।
आगे की स्लाइड्स में जानिए श्रीदेवी के रजनीकांत को लेकर क्या कहा.....
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- rajinikanth birthday rajinikanth 68 birthday happy birthday rajinikanth rajinikanth birthday photos rajinikanth birthday date rajinikanth birthday wishes rajinikanth birthday song rajinikanth birthday images rajinikanth sridevi rajinikanth sridevi songs rajinikanth movies rajinikanth age rajinikanth love life rajinikanth love affairs rajinikanth wife rajinikanth 2.0 rajinikanth movies list rajinikanth wife rajinikanth sridevi tamil movies rajinikanth sridevi film rajinikanth sridevi hindi movie rajinikanth