Hari bhoomi hindi news chhattisgarh

दिशा परमार ने पति राहुल वैद्य के बर्थडे पर शेयर किया कोज़ी पोस्ट, देखिए फोटोज

टीवी एक्ट्रेस दिशा परमार अपने पति राहुल वैद्य के साथ वेकेशन मनाने मालदीव पहुंची है। राहुल वैद्य आज यानी की 23 सितंबर को अपना 34वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। वहीं एक्ट्रेस ने कई फोटोज अपने फैंस के साथ शेयर की।

दिशा परमार ने पति राहुल वैद्य के बर्थडे पर शेयर किया कोज़ी पोस्ट, देखिए फोटोज
X

टीवी एक्ट्रेस दिशा परमार (Disha Parmar) अपने पति राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) के साथ वेकेशन मनाने मालदीव पहुंची है। वहीं एक्ट्रेस ने कई फोटोज अपने फैंस के साथ शेयर की। राहुल वैद्य आज यानी की 23 सितंबर को अपना 34वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। ऐसे में उनकी पत्नी दिशा ने उनके लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट डालते हुए बड़े ही रोमांटिक अंदाज में उन्हें बर्थडे विश किया है।

'बड़े अच्छे लगते हैं 2' (Bade Achhe Lagte Hain 2) की एक्ट्रेस दिशा परमार ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में एक्ट्रेस ने अपने और राहुल के कई फोटोज शेयर किए हैं।


पहले फोटो में दिशा सिंपली राहुल को हग करे हुए नजर आ रही है। दिशा और राहुल इस फोटो में काफी स्वीट लग रहे हैं। इस फोटो में दोनों ने ऑरेंज कॉम्बिनेशन का ड्रेस पहना हुआ है।


दूसरी फोटो में दिशा और राहुल कोज़ी लुक में हैं। जहां दिशा इस फोटो में काफी खुश नजर आ रही हैं वहीं राहुल इसमें हल्की मुस्कुराहट के साथ पोज़ कर रहे हैं।


तीसरी फोटो दिशा और राहुल की क्लोज़ अप फोटो है। जिसमें दोनों काफी प्यारे लग रहे हैं। इन फोटोज़ को शेयर करते हुए दिशा ने कैप्शन में राहुल को बर्थ डे विश किया है। ऐक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा है, "मेरे जीवन के प्यार को हैप्पी बर्थडे! मै लकी हूं जो मैनें तुम्हें पाया!" आपको बता दें दिशा और राहुल बीती शाम को ही मुंबई से मालदीव के लिए रवाना हुए थे। राहुल और दिशा की शादी इसी साल जुलाई में हुई है और शादी के लगभग 2 महीनों बाद दोनों वेकेशन मनाने गए हैं।

और पढ़ें
Next Story