Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

उम्र के 50वें पड़ाव में मंदिरा बेदी आज भी बोल्डनेस को देती हैं मात, प्रेगनेंसी को लेकर रही चर्चा में

मंदिरा बेदी 50 की उम्र में बेहद फिट हैं और स्टाइल के मामले में भी किसी से कम नहीं हैं। मंदिरा बेदी आज अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। मंदिरा अपनी अदाओं से बड़ी बड़ी एक्ट्रेस को मात देती हैं

Mandira Bedi in her 50s, boldness still unbeatable
X

मंदिरा बेदी आज भी बोल्डनेस में देती हैं मात

छोटे पर्दे से मशूहर हुई एक्ट्रेस मंदिरा बेदी (Mandira Bedi) आज यानी 15 अप्रैल को अपना जन्मदिन मना रही है। 50वें पड़ाव के पास पहुंची मॉडल-एक्ट्रेस (Model Actress) और फैशन डिजाइनर मंदिरा बेदी(Mandira Bedi) इस उम्र में भी काफी फिट है और अपने फैंस को भी फिट रहने के लिए इंस्पायर करती रहती है। मंदिरा का जन्म 15 अप्रैल 1972 पश्चिम बंगाल के कोलकाता में हुआ था। मंदिरा(Mandira Bedi) का करियर काफी ब्रॉड रहा है। उन्होंने फिल्मों में काम करने से लेकर टीवी शोज तक और वेब सीरीज मे काम करने से लेकर आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप(ICC Cricket World Cup) होस्ट करने तक बहुत कुछ किया है। मंदिरा बेदी एक अच्छी अभिनेत्री होने के साथ-साथ एक शानदार टीवी प्रेजेंटर भी हैं।

मंदिरा बेदी(Mandira Bedi) के करियर की शुरुआत साल 1994 में दूरदर्शन(Doordarshan) के सबसे चर्चित सीरियल 'शांति' (Shanti) से हुई थी। सीरियल 'शांति'(Shanti) से मंदिरा बेदी(Mandira Bedi) का किरदार घर घर पहुंचा था। मंदिरा (Mandira Bedi) क्रिकेट प्रेमी भी हैं, यही वजह है जो उन्होंने लंबे समय तक क्रिकेट मैचों (Cricket Match) के लिए बतौर टीवी होस्ट(TV Host) का काम किया। मंदिरा बेदी फिल्मों और वेब सीरीज में भी अपना हाथ आजमा चुकी हैं। बॉलीवुड (Bollywood) में उन्होंने अपने करियर की शुरुआत हिंदी सिनेमा की सदाबहार फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' (Dilwale Dulhaniya Le Jayenge) से की थी। मंदिरा बेदी(Mandira Bedi) वेब सीरीज 'स्मॉक', 'थिंकिस्तान' और 'शादी फिट' में भी काम कर चुकी हैं।

अभिनय के अलावा मंदिरा बेदी(Mandira Bedi) अपनी निजी जिंदगी की वजह से भी चर्चा में रही हैं। 1999 में मंदिरा(Mandira Bedi) ने डायरेक्टर राज कौशल के साथ शादी की। शादी के 12 साल बाद मंदिरा(Mandira Bedi) ने बेटे को जन्म दिया। इतने साल बाद प्रेग्नेंसी के सवाल पर मंदिरा(Mandira Bedi) ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था, 'जब मैं 39 साल की थी तब मैंने एक बेटे को जन्म दिया। मेरे कॉन्ट्रैक्ट्स ने मुझे प्रेग्नेंट नहीं होने दिया। मुझे डर था कि अगर मैं प्रेग्नेंट हो गई तो मेरा करियर खत्म हो जाएगा। इस सब कफी मुश्किल था, लेकिन मेरे पति ने मेरा बहुत साथ दिया।'

और पढ़ें
Next Story