आशा पारेख ने क्यों आजतक नहीं की शादी, पीछे है बहुत बड़ी वजह
अपने समय की हिंदी सिनेमा की हिट अदाकारा आशा पारेख ने आज अपनी जिंदगी के 79 साल पूरे कर चुकी हैं। 'कटी पतंग', 'आन मिलोे सजना' और 'तीसरी मंजिल' जैसी कई हिट फिल्में देने वाली एक्ट्रेस उस समय लाखों लोगों की पसंद थी, लेकिन आशा ने अपने जीवन में सिंगल रहना पसंद किया। आशा आजतक सिंगल हैं लेकिन क्या आप इसके पीछे का कारण जानते हैं, तो चलिए आज आपको एक्ट्रेस के जन्मदिन पर उनकी लव-स्टोरी सुनाते हैं...

अपने समय की हिंदी सिनेमा की हिट अदाकारा आशा पारेख (Aasha Parekh) ने आज अपनी जिंदगी के 79 साल पूरे कर चुकी हैं। एक्ट्रेस ने अपने फिल्मी करियर में 'तीसरी मंजिल' (Teesri Manzil), 'बहारों के सपने' (Baharon Ke Sapne), 'दो बदन' (Do Badan) और 'कटी पतंग' (Kati Patang) जैसी हिट फिल्मों की लाइन लगा दी थी। तब एक्ट्रेस की गिनती फिल्म इंडस्ट्री की हाइएस्ट पेड एक्ट्रेसेस में होती थी। एक्ट्रेस उस समय लाखों लोगों की पसंद थी, लेकिन आशा ने अपने जीवन में सिंगल रहना पसंद किया। आशा आजतक सिंगल हैं लेकिन क्या आप इसके पीछे का कारण जानते हैं, तो चलिए आज आपको एक्ट्रेस के जन्मदिन पर उनकी लव-स्टोरी सुनाते हैं...
फिल्म 'कटी पतंग' की एक्ट्रेस यूं तो लाखों दिलों पर राज करती थी लेकिन उनके खुद के दिल में जो इंसान रहता था वह उसके साथ कभी शादी नहीं कर पाईं थी। दरअसल आशा पारेख को एक शादीशुदा आदमी से प्यार हो गया था लेकिन वह घर तोड़ने वाली कहलाना नहीं चाहती थी इस कारण उन्होंने कभी शादी नहीं की। साल 2019 में अपने एक इंटरव्यू में बताया था, "अकेले रहना शायद मेरे द्वारा लिए गए सबसे अच्छे फैसलों में से एक था। मैं एक शादीशुदा आदमी के साथ प्यार में थी और एक घर तोड़ने वाली औरत नहीं बनना चाहती थी, इसलिए पीछे मुड़कर देखें तो मेरे पास यह एकमात्र विकल्प था, जिस तरह से मैं अपना जीवन जीना चाहती थी। देखिए, समय और परिस्थिति ही सब कुछ हैं। आप जो होने वाला होता है उसे रोक नहीं सकते और जो नहीं होना है उसे घटित होने के लिए मजबूर नहीं कर सकते। लेकिन मुझे आशा है कि आप जानते हैं कि आप धीरज के जीवन के लिए साइन अप कर रहे हैं।"
आशा ने आगे बताया था कि वह किसी को अपने ऊपर रूल नहीं करने देना चाहती। उन्होंने आगे कहा, "मै कभी अपने जिंदगी को किसी और को डिक्टेट नहीं कर दे पाई। मैं इसके लिए कट आउट नहीं थी।" लेकिन ऐसा नहीं था कि आशा ने कभी ट्राई नहीं किया। एक और मौका आया जब आशा शादी के बहुत करीब पहुंच गई थी। उन्होंने बताया, "मैं एक बार अमेरिका के एक प्रोफेसर के साथ शादी के बंधन में बंधने के बहुत करीब आ गई थी। मैं उनसे मिलने जा रही थी और हम सुबह 2 बजे तक एक कैफे में थे, फिर अचानक से वे मेरी ओर मुड़े और बेपरवाही से कहा, मेरी एक गर्लफ्रेंड है और तुम हमारे बीच आ गई हो। ये तो हुई पुरानी बात आजकल एक्ट्रेस अपनी लाइफ फुल ऑन एंजॉय कर रही हैं। थोड़े दिनों पहले ही आशा अपनी बीएफएफ हेलेन (Helen) और वहीदा रहमान (Vahida Rehman) के साथ टर्की वेकेशन पर गई थी।