एक नजर में ही प्रेमनाथ को दिल दे बैठी थीं मधुबाला, 6 महीने के प्यार का हुआ ऐसा दर्दनाक अंत
अभिनेता प्रेमनाथ का जन्म 21 नवंबर 1926 को पेशावर में हुआ था। प्रेमनाथ ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम किया है। इन फिल्मों में प्रेमनाथ के काम को काफी पसंद किया गया है।

अभिनेता प्रेमनाथ का जन्म 21 नवंबर 1926 को पेशावर में हुआ था। प्रेमनाथ ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम किया है। इन फिल्मों में प्रेमनाथ के काम को काफी पसंद किया गया है।
बता दें कि प्रेमनाथ ने कई फिल्में की हैं जैसे 'आवारा', 'सगाई', 'अपना घर', 'जॉनी मेरा नाम', 'तेरे मेरे सपने', 'लोफर' आदि। लेकिन उनकी कई फिल्में भी बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रहीं।
एक जमाना था जब प्रेमनाथ का नाम अभिनेत्री मधुबाला के साथ जोड़ा गया था। कहा जाता है कि मधुबाला एक ही नजर में प्रेमनाथ को दिल दे बैठीं थी। दोनों ने करीब 6 महीने तक एक-दूसरे को डेट किया।
6 महीने की डेटिंग के बाद दोनों ने अपने रिश्ते का अंत कर दिया। बता दें कि मधुबाला और प्रेमनाथ ने अलग-अलग धर्म को लेकर ये रिश्ता तोड़ दिया। वैसे मधुबाला और प्रेमनाथ दोनों ने साथ में कई फिल्में की हैं।
शायद आप में से कम लोग ही जानते होंगे कि प्रेमनाथ की बहन कृष्णा कपूर ने पृथ्वी राज कपूर से शादी की थी। साथ ही प्रेमनाथ की दूसरी बहन उमा चोपड़ा ने भी प्रेम चोपड़ा से शादी की।
इसी कारण प्रेमनाथ के दो जीजा हैं राज कपूर और प्रेम चोपड़ा। हिंदी सिनेमा में अपना अभिनय करने वाले प्रेमनाथ ने साल 3 नवंबर 1992 को इस दुनिया को अलविदा कह दिया।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Premnath Happy Birth Anniversary Premnath Bollywood News Premnath Love Affairs Premnath Madhubala Love Story Premnath Wife Premnath Profile Premnath Controversy Premnath Biography Premnath Raped Faryal During Shooting Premnath Raj Kapoor raj Kapoor Madhubala प्रेमनाथ राज कपूर मधुबाला Premnath Son Premnath Wife Premnath Family Premnath Brothers Premnath Movies Premnath Bina Rai Prem Chopra Premnath Dialogues Premnath Top Dialogues प्रेमनाथ के �