ग्रैंड मस्ती को टीवी पर आने में छूट रहे हैं पसीने
ग्रैंड मस्ती एक एडल्ट कॉमेडी फिल्म है।

X
Haribhoomi.comCreated On: 3 Dec 2013 12:00 AM GMT
फिल्म डायरेक्टर इंद्रकुमार ने अपनी फिल्म ग्रैंड मस्ती को टीवी पर प्रसारित करने के लिए सीबीएफ (सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म) सर्टिफिकेट के लिए दूसरी बार प्रयास किया है। ग्रैंड मस्ती एक एडल्ट कॉमेडी फिल्म है। जिसे सीवीएफ सर्टिफिकेट हासिल करने में दिक्कत आ रही है। हालांकि सीबीएफसी इस मसले पर विचार कर रहा है। जन्नत, देल्ही बेली और डर्टी पिक्चर को भी सर्टिफिकेट हासिल करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। कुछ दिन पहले इंद्रकुमार ने बोर्ड को पत्र लिखकर फिल्म को U/A सर्टिफिकेट देने की सिफारिश की है जिससे फिल्म को नेशनल टीवी पर दिखाया जा सकता है। फिल्म ने लगभग 100 करोड़ का कारोबार किया था।
एकता कपूर की डर्टी पिक्चर को भी टीवी पर प्रसारण का अधिकार जब मिला तब सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने इस मामले में हस्तक्षेप किया और फिल्म में 50 से ज्यादा कट लगाए। देल्ही बेली को अभी टीवी पर दिखाया जाना अभी बाकी है। फिल्म को रीएडीट और ऱीडब किया गया है। फिल्म के सेटेलाइट अधिकार सहारा चैनल को बेचे गए हैं।
ऐसे में ग्रैंड मस्ती को सर्टिफिकेट मिलना आसान नहीं होगा।
नीचे की स्लाइड्स में जानिए ग्रैंड मस्ती फिल्म कि कुछ खास बातें -
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story