Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Grammy Awards 2018: सिंगर कैंड्रिक लैमर ने जीते 5 अवॉर्ड, देखें विनर्स की पूरी लिस्ट

संगीत की दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड्स में से एक 60वें ग्रैमी अवॉर्ड्स के विजेताओं के नाम का ऐलान हो गया है। सिंगर कैंड्रिक लैमर ने 5 ग्रैमी अवॉर्ड अपने नाम किए है।

Grammy Awards 2018: सिंगर कैंड्रिक लैमर ने जीते 5 अवॉर्ड, देखें विनर्स की पूरी लिस्ट
X

संगीत की दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित अवार्ड में से एक 60 वें ग्रैमी अवार्ड्स के विजेताओं के नाम का एलान हो गया है। आपको बता दें कि इस समारोह में चार चांद लगाने के लिए संगीत जगत की कई नामचीन हस्तियों ने शिरकत की और अपनी शानदार परफार्मेंस से सभी का दिल जीत लिया।

कैंड्रिक लैमर को मिले 5 अवार्ड-

ग्रैमी अवॉर्ड की इस शानदार शाम की शुरूआत सिंगर कैंड्रिक लैमर की धमाकेदार परफार्मेंस से हुई। आपको बता दें कि कैंड्रिक लैमर को इस बार सात कैटिगरी में नॉमिनेशन मिला था। जिसमें से उन्होंने 5 कैटिगरी में अवॉर्ड अपने नाम किया।

आपको बता दें कि सितारों से सजी इस शाम को लेडी गागा ने अपनी शानदार परफार्मेंस से अपने नाम कर लिया। हालांकि बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा इस अवॉर्ड समारोह में नजर नहीं आई।

लोगों को दी गई श्रद्धांजलि-

ग्रैमी अवॉर्डस समारोह में पिछले साल लास वेगास में हुई गोलीबारी में मार गए लोगों को श्रद्धांजलि भी दी गई। कंट्री गायकों मैरेन मॉरिस, एरिक चर्च और ब्रदर्स ओसबोर्न ने एरिक क्लैप्टन के ग्रैमी विजेता गाने 'टीयर्स इन हैवन' गाकर मृतकों को याद किया।

गौरतलब है कि पिछले साल रूट 91 हार्वेस्ट फेस्टिवल में एक शख्स ने होटल की 32वीं मंजिल से लोगों पर अंधाधुंध गोलिया बरसाई थी, इस घटना में 58 लोग मारे गए थे।

यह भी पढेंः भंसाली की 'पद्मावत' देख नाराज हुईं स्वरा भास्कर, ओपन लेटर लिखकर कह डाली अश्लील बात

विनर्स की लिस्ट-

  • बेस्ट न्यू आर्टिस्ट- एलीसिया कारा
  • सॉन्ग ऑफ द ईयर- दैट्स वॉट आई लाइक (ब्रूनो मार्स)
  • बेस्ट म्यूजिक वीडियो- हंबल, केंड्रिक लैमर
  • बेस्ट कंट्री एल्बम- Broken Halos
  • बेस्ट रॉक एल्बम- अ डीपर अंडरस्टैंडिंग, द वार ऑन ड्रग्स
  • बेस्ट रैप एल्बम- डैम, केंड्रिक लैंमर
  • बेस्ट पॉप सोलो परफॉर्मेंस- एड शेरीन (शेप ऑफ यू)
  • बेस्ट पॉप वोकल एल्बम- एड शेरीन
  • बेस्ट अमेरिकान एल्बम- The Nashville Sound
  • बेस्ट R&B परफॉर्मेंस- दैट्स वॉट आई लाइक (ब्रूनो मार्स)
  • बेस्ट रैप सॉन्ग - हंबल, केंड्रिक लैमर
  • बेस्ट रैप/सॉन्ग कोलाब्रेशन - लोयालटी, केंड्रिक लैमर, रिहाना

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story