सलमान खान से हारे कपिल शर्मा, दुनिया के टॉप 10 टीवी शो में इस पोजीशन पर ''बिग बॉस''
साल 2017 में गूगल पर दुनिया भर के टॉप 10 टीवी शो में इंडिया के दो ऐसे शो शामिल हैं, जो काफी पॉपुलर रहे।

साल 2017 में गूगल पर दुनिया भर के टॉप 10 टीवी शो में इंडिया के दो ऐसे शो शामिल हैं, जो काफी पॉपुलर रहे।
बिग बॉस-11 शुरू होने से पहले कपिल शर्मा का 'द कपिल शर्मा शो' भारत ही नहीं बल्कि दुनिया भर में पॉपुलर शो रहा। लेकिन कपिल और सुनील ग्रोवर के विवाद के बाद ये शो बंद हो गया और इसकी जगह ली रिएलिटी शो 'बिग बॉस' ने।
बिग बॉस सीजन-11 गूगल पर इतना पॉपुलर रहा कि उसने कपिल शर्मा के शो को पछाड़ दिया।
हर साल की तरह इस बार भी गूगल ने टॉप 10 टीवी शो की लिस्ट रिलीज की है। इस लिस्ट में इंडिया के भी 2 टीवी शो शामिल हैं। इस लिस्ट में 'बिग बॉस' 6वीं पोजीशन पर है तो वहीं 'द कपिल शर्मा शो' को 9वां स्थान मिला है।
-
टॉप 10 टीवी शो में पहले नंबर पर अमेरिका की साइंस फिक्शन हॉरर वेब सीरीज 'स्ट्रेंजर थिंग्स' रहा।
-
दूसरे स्थान पर अमेरिका की ही ड्रामा-मिस्ट्री वेस सीरीज '13 रिजन्स ह्वाई' ने जगह बनाई।
-
तीसरे नंबर पर बिग बॉस जैसा ब्राजील का शो 'बिग ब्रदर ब्राजील' रहा।
-
'गेम्स ऑफ थ्रोन्स' सीरीज को टॉप 10 में चौथा स्थान मिला है।
-
5वें नंबर पर आयरन फिस्ट रहा
-
7वें पर 'रिवरडेल'
-
आठवें नंबर पर 'अमेरिकन गॉड्स' रहा।
-
10वें नंबर पर 'माइंडहंटर' को जगह मिली।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App