EXCLUSIVE: अजय देवगन ने रिलीज से पहले लीक कर दी ''गोलमाल अगेन'' की ये बातें
हरि मृदुलCreated On: 15 Oct 2017 2:57 PM GMT

अजय देवगन के बच्चे क्या उनकी फिल्मों को पसंद करते हैं? यह सवाल पूछने पर वह जवाब देते हैं, ‘हां, दूसरे बच्चों की तरह हमारे बच्चे भी फिल्में देखते हैं। उनका कोई एक फेवरेट हीरो नहीं है।
जो फिल्म उन्हें अच्छी लगती है, उसी फिल्म का हीरो उन्हें अच्छा लगने लगता है। युग तो अभी छोटा है, लेकिन न्यासा अब काफी समझदार हो चुकी है। वह बारह साल की है और मेरी फिल्मों की जबरदस्त क्रिटिक है। वह कई बार कह चुकी है कि मुझे अब डांस वाले रोल नहीं करने चाहिए।’
Next Story