Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

''गोलमाल अगेन'' का तहलका, 2017 की टॉप 5 ओपनिंग फिल्मों में हुई शामिल

गोलमाल अगेन, बाहुबली के बाद साल की दूसरी सबसे बड़ी ओपन‌िंग वाली फिल्म रही। फिल्म ने पहले दिन इस साल की कमाई के सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए।

गोलमाल अगेन का तहलका, 2017 की टॉप 5 ओपनिंग फिल्मों में हुई शामिल
X

गोलमाल अगेन, बाहुबली के बाद साल की दूसरी सबसे बड़ी ओपन‌िंग वाली फिल्म रही। फिल्म ने पहले दिन इस साल की कमाई के सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए थे।

इस साल की पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्‍म बाहुबली (41 करोड़) है। इसके ठीक बाद गोलमान अगेन ने अपनी जगह बना ली। गोलमाल अगेन पहले दिन कुल 30.14 करोड़ रुपये कमा डाले।

इस गोलमाल अगेन साल की सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्में बाहुबली, गोलमाल अगेन, ट्यूबलाइट, रईस, जुड़वा 2 में दूसरे स्‍‌थान पर अपना जगह बनाने में कमायाब रही।

<script async src="//platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

इतना ही नहीं, फिल्‍म व्यापार विश्लेषक तरण आदर्श ने यह भी डाटा जारी किया है कि निर्देशक रोहित शेट्टी और अभिनेता अजय देवगन की जोड़ी ने यह कमाल दूसरी बार दिखाया है।

यह भी पढ़ेंः SAAHO: प्रभास ने जन्मदिन पर फैंस को दिया तोहफा, 'साहो' का फर्स्टलुक जारी

इससे पहले इस जोड़ी की 'सिंघम रिटर्न्स' भी पहले दिन 32.09 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है।

गोलमाल अगेन अब तक कमाया कितना

गोलमाल अगेन के पहले दो दिन में 73 करोड़ की कमाई के पार पहुंच गई है। फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफ‌िस से 58.51 करोड़ (शुक्रवार को 30.14 करोड़ व शनिवार को 28.37 करोड़) की कमाई की।

जबकि विदेशी सिनेमाघरों से फिल्म की शनिवार की कामई 15.09 करोड़ रही।

हालांकि अभी रविवार को हुई फिल्म की कमाई के आंकड़े जारी नहीं हुए हैं। रविवार के आंकड़ों से फिल्म के 100 करोड़ पार कर देने की भी उम्मीदें हैं।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story