सनी लियोनी को टक्कर देनें आ रही है ये Porn Star, जानिए उससे जुड़ी 5 खास बातें
बॉलीवुड के जानेमाने निर्देशक राम गोपाल वर्मा अपनी अपकमिंग फिल्म गॉड, सेक्स एंड ट्रुथ से एक नई पोर्न स्टार मिया मल्कोवा को इंट्रोड्यूस करने जा रहे हैं।

बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बना चुकी पूर्व पोर्न स्टार सनी लियोनी को टक्कर देनें के लिए एक नई पोर्न स्टार की एंट्री हो रही है। दरअसल बॉलीवुड के मशहूर निर्देशक रामगोपाल वर्मा बॉलीवुड एक नई पोर्न स्टार की एंट्री कराने जा रहे है।
गॉड सेक्स एंड ट्रूथ में होगी एंट्री-
आपको बता दें कि राम गोपाल वर्मा अपनी अपकमिंग फिल्म गॉड, सेक्स एंड ट्रूथ से मिया मल्कोवा को बॉलीवुड में लॉन्च करने वाले है। मिया के साथ उन्होंने यूरोप में इस फिल्म की शूटिंग की है। फिल्म का ट्रेलर 16 जनवरी को रिलीज किया जाएगा।
फिल्म के पोस्टर ने मचाई सनसनी-
दरअसल आज ही राम गोपाल वर्मा ने अपनी फिल्म गॉड, सेक्स एंड ट्रूथ का पोस्टर रिलीज किया है। जिसने अपने रिलीज के कुछ ही घंटो में सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी है। वैसे भी राम गोपाल वर्मा इन दिनों एडल्ट कंटेंट में ज्यादा दिलचस्पी ले रहे हैं।
Indian film maker Ram Gopal Varma shot a video with me in Europe titled GOD , SEX and TRUTH
— Mia Malkova (@MiaMalkova) January 11, 2018
I will be the 2nd adult star after @SunnyLeone to be shot by an Indian feature film maker @Rgvzoomin pic.twitter.com/0lfaipKhAA
बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखने जा रही इस सुपरस्टार पोर्न स्टार मिया मल्कोवा से जुड़ी 5 खास बातें-
- मिया मल्कोवा का जन्म पहली जुलाई, 1992 को अमेरिका के कैलिफोर्निया स्थित पाम स्प्रिंग्स में हुआ।
- मिया मल्कोवा ने 2012 में एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा और उन्होंने हार्डकोर पोर्न की दुनिया में अपने लिए जगह बना ली।
- मिया को पोर्न इंडस्ट्री में लाने का काम उनकी एक दोस्त ने किया जो उन्हें दूसरी क्लास से जानती थी। उसने उन्हें पोर्न की दुनिया से रू-ब-रू कराया।
- मिया को 2014 में एवीएन अवार्ड में बेस्ट न्यू स्टारलेट के पुरस्कार से नवाजा गया था। ये एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री के फेमस अवार्ड हैं।
- मिया मल्कोवा को 2012 और 2013 में ट्वीस्टीज ट्रीट ऑफ द ईयर से नवाजा गया था।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App