गौतम गुलाटी बने बिग बॉस-8 के विनर, दर्शकों का दिल जीतकर पाई कामयाबी
''बिग बॉस 8 '' में शामिल होने के लिए उन्होंने ''दिया और बाती'' के साइड रोल को अलविदा कह दिया था।

X
मुंबई. टीवी चैनल कलर्स पर प्रसारित होने वाले रियलटी शो बिग बॉस सीजन-8 विनर के रूप में गौतम गुलाटी के नाम का ऐलान शनिवार की रात को किया गया। गौतम को 50 लाख रुपये और एक कार इनाम के तौर पर मिली है। टेलीविजन धारावाहिक 'दीया और बाती' से चर्चा में आए गौतम गुलाटी बिग बॉस शो में शुरू से ही काफी लोकप्रिय रहे।
हर मुद्दे पर गौतम ने जीता दर्शकों का दिल-
चाहे गौतम के एटिट्यूड की बात हो या फिर डायंड्रा से उनके रोमांस की, पुनीत से उनकी दोस्ती हो या फिर अली के साथ झगड़े की, शो के दौरान गौतम ने हर तरह से दर्शकों का दिल जीत लिया। उनके अनप्रिडिक्टेबल और एंटीक बर्ताव ने उन्हें दर्शकों का चहेता बनाया।
'बिग बॉस' में आने से पहले गौतम एक अजनबी की तरह ही जिंदगी बिता रहे थे लेकिन बिग बॉस में आने के बाद वे सेलिब्रेटी बन गए। 'बिग बॉस 8 ' में शामिल होने के लिए उन्होंने 'दिया और बाती' के साइड रोल को अलविदा कह दिया था। सलमान के करीबी माने जाने वाले गौतम और इस रिएलिटी शो की प्रतियोगी करिश्मा तन्ना के बीच कांटे की टक्कर थी, मगर अंततः गौतम वोटिंग में बड़े अंतर से जीत गए।
नीचे की स्लाइड्स में पढ़िए, पहले कौन कौन रहे हैं विनर-
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्ट पर-
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story