Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

फटे कपड़े पहन गौहर खान ने मचाया था गदर, जानें उनसे जुड़े कुछ खास विवाद

अभिनेत्री गौहर खान का आज 38 वां जन्मदिन है। गौहर खान ने टीवी के साथ-साथ फिल्मों में भी काम किया है। गौहर खान हमेशा से ही विवादों से घिरी रही हैं।

फटे कपड़े पहन गौहर खान ने मचाया था गदर, जानें उनसे जुड़े कुछ खास विवाद
X

अभिनेत्री गौहर खान का आज 38 वां जन्मदिन है। गौहर खान ने टीवी के साथ-साथ फिल्मों में भी काम किया है। गौहर खान हमेशा से ही विवादों से घिरी रही हैं।

गौहर खान ने बिग बॉस सीजन 7 और झलक दिख लाजा में भी काम कर चुकी हैं। बता दें कि गौहर खान बिग बॉस सीजन 7 की विजेता भी रह चुकी हैं। गौहर खान एक्टिंग में आने से पहले मॉडलिंग भी कर चुकी हैं।

The deepest feeling of gratitude today !!!! Seriously !!! Season 7 of #biggboss was my greatest n most treasured experience !! As I watch the seasons post it , the feeling of gratitude n appreciation just grows!! Wanna thank Allah for giving me the opportunity that year , wanna thank preeto n @nigaarzkhan for convincing me to do it that year !! Wanna thank @colorstv for getting the most perfect , classy , interesting mix of casting that year ... Wanna thank each n every contestant for being so fierce , competitive yet so much fun that year , wanna thank the creatives of the show for coming up with all things amazing that season , wanna thank @beingsalmankhan for always being the highlight of the show, wanna thank @therealkushaltandon for being the only 1 for me in the journey, one n only 👫 really ... Wanna thank my family for being my biggest supporters!!!! Through thick n thin ❤️..Wanna thank my #crazylot for loving me with all ur heart n making me win !! Against all odds ... Just humbled .. thank u Allah ... 🙏🏼

A post shared by GAUAHAR KHAN (@gauaharkhan) on

गौहर खान ने मनीष मल्होत्रा, नीता लुल्ला, रितु कुमार के साथ रैंप वॉक भी किया है। लेकिन उन्हें रैंप वॉक के बीच में ही विवादों का सामना करना पड़ा है। बता दें कि एक रैंप वॉक के दौरान गौहर के कपड़े फट गए जिसके कारण वह विवादों में भी रह चुकी हैं।

गौहर खान हमेशा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं। गौहर अपने फैंस के लिए अपनी हर फोटोज को सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। गौहर का एक बॉयफ्रैंड भी रह चुका है। जिसका नाम कुशाल टंडन है। लेकिन दोनों के बीच यह रिश्ता खत्म हो गया।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story