Hari bhoomi hindi news chhattisgarh

गंगूबाई काठियावाड़ी का परिवार है आलिया की फिल्म से नाराज, 'मेरी मां सोशल वर्कर थी उन्हें वेश्या बना दिया'

आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की आने वाली फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' (Gangubai Kathiawadi) का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से यह विवादों में है। जहां एक तरफ लोग इस फिल्म की जमकर सराहना कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ इस फिल्म की काफी आलोचना भी हो रही है। वहीं इस फिल्म का असर गंगूबाई के परिवार पर भी देखने को मिला है।

गंगूबाई काठियावाड़ी का परिवार है आलिया की फिल्म से नाराज, मेरी मां सोशल वर्कर थी उन्हें वेश्या बना दिया
X

बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की आने वाली फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' (Gangubai Kathiawadi) का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से यह विवादों में है। जहां एक तरफ लोग इस फिल्म की जमकर सराहना कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ इस फिल्म की काफी आलोचना भी हो रही है। वहीं इस फिल्म का असर गंगूबाई के परिवार पर भी देखने को मिला है। रिपोर्ट्स की माने तो परिवार को बार-बार घर बदलना पर रहा है ताकि वे तीखे सवालों से बचा सके। इस बायोग्राफी में आलिया भट्ट गंगूबाई का किरदार निभा रही है जो उनके जीवन पर आधारित फिल्म है।

बता दें कि गंगूबाई ने असल जिंदगी में चार बच्चों को अडॉप्ट किया था जो इस फिल्म से नाखुश हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो दत्तक पुत्र बाबू रावजी शाह और पोती भारती ने यह दावा करते हुए फिल्म की आलोचना की है कि निर्माताओं ने गंगूबाई को एक वेश्या में बदल दिया है। बाबू शाह ने फिल्म पर अपनी निराशा व्यक्त करते हुए कहा, "मेरी मां को एक वेश्या में बदल दिया गया है।" उन्होंने यह भी कहा कि लोग अब उनकी मां के बारे में अश्लील बात कर रहे हैं।

गंगूबाई की पोती भारती ने भी फिल्म के खिलाफ अपना आक्रोश दिखाते हुए दावा किया है कि निर्माताओं ने लालच के लिए उनके परिवार को बदनाम किया है। उन्होंने यह भी कहा कि किताब लिखने से पहले और फिल्म बनाने से पहले भी उनसे कोई अनुमति नहीं ली गई थी। मीडिया से बात करते हुए भारती ने कहा कि उनकी नानी ने चार बच्चों को गोद लिया था और जीवन भर कमाठीपुरा में यौनकर्मियों के उत्थान के लिए काम किया।

इतना ही नहीं बाबूराव शाह ने 2021 में मुंबई की एक अदालत में एक याचिका दायर कर आरोप लगाया था कि फिल्म में उनके परिवार को बदनाम किया जा रहा है। कोर्ट ने इस मामले में आलिया भट्ट और संजय लीला भंसाली को भी समन भेजा था। बाद में बॉम्बे हाईकोर्ट ने 'गंगूबाई काठियावाड़ी' की रिलीज़ पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था और निर्माताओं के खिलाफ आपराधिक मानहानि की कार्यवाही पर अंतरिम रोक भी लगा दी थी। यह फिल्म हुसैन जैदी की किताब 'माफिया क्वींस ऑफ मुंबई' पर आधारित है। फिल्म में सहायक भूमिकाओं में विजय राज, इंदिरा तिवारी और सीमा पाहवा और अजय देवगन, इमरान हाशमी और हुमा कुरैशी हैं। गंगूबाई काठियावाड़ी 25 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।

और पढ़ें
Next Story