Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Forbes 2019: फोर्ब्स की लिस्ट में खिलाड़ी कुमार 4 नंबर पर, जानें पहले नंबर पर कौन

फोर्ब्स मैगजीन ने दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एक्टरों की लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में बॉलीवुड के खिलाड़ी और राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेता अक्षय कुमार चौथे नंबर पर है। वहीं अक्षय ने अमेजन के जंगलों में लगी आग पर चिंता जाहिर की है।

Forbes 2019: फोर्ब्स की लिस्ट में खिलाड़ी कुमार 4 नंबर पर, ये हैं सबसे ज्यादा कमाई वाले Top Ten Actors
X
Akshay Kumar 4th Highest Paid Actors in Forbes list

फोर्ब्स मैगजीन ने दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एक्टरों की लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में बॉलीवुड के खिलाड़ी और राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेता अक्षय कुमार चौथे नंबर पर है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, गुरुवार को फोर्ब्स डॉट कॉम ने लिस्ट जारी की है उसमें अक्षय कुमार ने पूरे साल में 65 मिलियन डॉलर (लगभग 466 करोड़ रुपये) की कमाई की है। जिसमें बॉलीवुड स्टार्स पीछे रह गए हैं।

वहीं दूसरी तरफ फोर्ब्स की लिस्ट में हॉलीवुड स्टार ड्वेन जॉनसन (रॉक) दुनिया में सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाले स्टार्स बन गए हैं। उन्होंने 89.4 मिलियन डॉलर की कमाई की है। अक्षय कुमार के अलावा जॉनसन, क्रिस हेम्सवर्थ और रॉबर्ट डाउनी जूनियर, जैकी चैन टॉप 5 की लिस्ट में शामिल हैं।


फोर्ब्स ने जारी की दुनिया के सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाले अभिनेताओं की लिस्ट...

1. ड्वेन जॉनसन (89.4 मिलियन डॉलर)

2. क्रिस हेम्सवर्थ (76.4 मिलियन डॉलर)

3. रॉबर्ट डाउनी जूनियर (66 मिलियन डॉलर)

4. अक्षय कुमार (65 मिलियन डॉलर)

5. जैकी चैन (58 मिलियन डॉलर)

6. ब्रैडली कूपर (57 मिलियन डॉलर)

7. एडम सैंडलर (57 मिलियन डॉलर)

8. क्रिस इवांस (43.5 मिलियन डॉलर)

9. पॉल रुड (41 मिलियन डॉलर)

10. विल स्मिथ (35 मिलियन डॉलर)

वहीं दूसरी तरफ आज अक्षय कुमार ने दुनिया के सबसे बड़े रेन फॉरेस्ट (अमेजन जंगल) में भीषण आग को लेकर ट्वीट किया। अक्षय कुमार ने लिखा कि अमेजन के जंगलों में लगी आग की एक भयानक तस्वीरे देखने को मिली है। यहां 2 सप्ताह से आग लगी हुई है। दुनिया में 20 फीसदी ऑक्सीजन यही से पैदा होती है। ये हम सभी को प्रभावित करता है। पृथ्वी जलवायु परिवर्तन से बच सकती है लेकिन हम नहीं करेंगे।



अमेजन के जंगलों में लगी आग को लेकर अक्षय कुमार के बाद कई स्टार्स ने ट्वीट किया। सभी ने #PrayForTheAmazon पर अपना पोस्ट लिखा। अर्जुन कपूर, दिशा पटानी, आलिया भट्ट, अनुष्का शर्मा, दीया मिर्जा जैसे स्टार्स ने जंगलों में लगी आग पर चिंता जताई।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story