Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

इस वजह से करण जौहर की फिल्म में काम करना नहीं चाहते हैं बाहुबली प्रभास

इन दिनों बाहुबली जैसी सुपरहिट फिल्म देने वाले साउथ के एक्टर प्रभास की डिमांड बॉलीवुड में बढ़ती ही जा रही है। बॉलीवुड के तमाम फिल्म मेकर्स प्रभास के साथ काम करना चाहते हैं। जिसमें करण जौहर भी शामिल है।

इस वजह से करण जौहर की फिल्म में काम करना नहीं चाहते हैं बाहुबली प्रभास
X
इन दिनों बाहुबली जैसी सुपरहिट फिल्म देने वाले साउथ के एक्टर प्रभास की डिमांड बॉलीवुड में बढ़ती ही जा रही है। बॉलीवुड के तमाम फिल्म मेकर्स प्रभास के साथ काम करना चाहते हैं। जिसमें करण जौहर भी शामिल है। करण जौहर प्रभास को बॉलीवुड में लॉन्च करना चाहते हैं।
फिलहाल प्रभास साउथ की फिल्मों में बिजी है। इसलिए ही उन्होंने करण जौहर की फिल्म का ऑफर एक बार फिर से ठुकरा दिया हैं। प्रभास ने पहली बार फीस के चलते करण जौहर को न कह दिया था लेकिन इस बार प्रभास ने अपने बिजी शेड्यूल के चलते करण को निराश करके लौटा दिया है।
बताया जा रहा है कि करण जब पहली बार प्रभास के पास अपनी एक फिल्म का ऑफर लेकर गए थे तो प्रभास ने 20 करोड़ रुपये फीस मांग ली थी। जिस वजह से करण खाली हाथ वापस लौट आए।
जिसके बाद करण एक बार फिर से प्रभास के पास फिल्म का ऑफर लेकर पहुंचे तो इस बार प्रभास अपनी आने वाली फिल्म साहो को लेकर बिजी हैं। जिसके चलते उन्होंने करण को फिल्म के लिए मना कर दिया।
सुनने में आया है कि प्रभास के पास फिल्म के लिए बिल्कुल भी समय नहीं है। प्रभास की आने वाली फिल्म साहो के बारे में बात करें तो ये एक थ्रिलर ड्रामा फिल्म है। जिसका बजट तकरीबन 300 करोड़ रुपये है।
प्रभास की यह फिल्म इस साल भी रिलीज नहीं होगी। फिल्म की अगले साल रिलीज होने की उम्मीद की जा रही है। अब देखना यह है कि इस फिल्म के बाद क्या प्रभास किसी बॉलीवुड फिल्म में दिख सकते है या नहीं।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story