Hari bhoomi hindi news chhattisgarh

जो बात जुबान पर नहीं आती, वही आंखे कह देती हैं, फ़िल्म गोल्ड का पहला गीत ''नैनो ने बांधी'' हुआ रिलीज!

मन मोह लेने वाले इस गीत में अक्षय कुमार और मौनी रॉय रोमांटिक अंदाज़ में नज़र आ रहे है जहां मौनी पारंपरिक बंगाली साड़ी में खूबसूरत दिख रही है, तो वही अक्षय भी 40 के दशक से बंगाली लुक में नज़र आ रहे है।

जो बात जुबान पर नहीं आती, वही आंखे कह देती हैं, फ़िल्म गोल्ड का पहला गीत नैनो ने बांधी हुआ रिलीज!
X

अक्षय कुमार अभिनीत गोल्ड के निर्माताओं ने फ़िल्म का पहला गीत 'नैनो ने बांधी' रिलीज कर दिया है। मन मोह लेने वाले इस गीत में अक्षय कुमार और मौनी रॉय रोमांटिक अंदाज़ में नज़र आ रहे है जहां मौनी पारंपरिक बंगाली साड़ी में खूबसूरत दिख रही है, तो वही अक्षय भी 40 के दशक से बंगाली लुक में नज़र आ रहे है।

अरको द्वारा लिखे गए नैनो ने बांधी को यासिर देसाई ने आवाज़ दी है। एक्सेल एंटरटेनमेंट की आगामी स्पोर्ट्स ड्रामा फ़िल्म गोल्ड का ट्रेलर अपनी रिलीज के बाद से ही सुर्खियों में बना हुआ है और हाल ही में रिलीज हुए फ़िल्म के ट्रेलर को केवल 4 दिनों के भीतर सोशल मीडिया पर 32 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है।
फिल्म में अक्षय कुमार, हॉकी खिलाड़ी तपन दास के सपने से देश को रूबरू करवाएंगे, जो हॉकी में एक स्वतंत्र राष्ट्र के रूप में भारत का पहला स्वर्ण पदक जीतना चाहता थे। वह लंदन में 1948 के ओलंपिक के लिए टीम को प्रशिक्षित करते हैं, जो अंग्रेजों के खिलाफ अपने मैदान पर मुकाबला करने के लिए सभी एथलीट को प्रेरणा देते हैं।
जिसके बाद, भारत आख़िरकार 12 अगस्त, 1948 के दिन स्वर्ण पदक जीत जाता है और इस जीत के साथ देश का सर गर्व से ओर ऊपर हो जाता है। इस फिल्म को ब्रिटेन और भारत में फ़िल्माया गया है, जिसके माध्यम से पूर्व-स्वतंत्र युग के आकर्षक पहलू से देश की जनता को रूबरू करवाया जाएगा।
फ़िल्म गोल्ड के साथ न केवल अभिनेता अक्षय कुमार पहली बार रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर के एक्सेल एंटरटेनमेंट के साथ मिल कर काम कर रहे है, बल्कि इस फ़िल्म के साथ टीवी अभिनेत्री मौनी रॉय भी बॉलीवुड में अपना डेब्यू कर रही है। अक्षय कुमार, मौनी रॉय, कुणाल कपूर, अमित साध, विनीत सिंह और सनी कौशल अभिनीत, गोल्ड पॉवर पैक कलाकरों से लैस है।
एक्सेल एंटरटेनमेंट बैनर के तहत, रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर द्वारा निर्मित और रीमा काग्टी द्वारा निर्देशित गोल्ड 15 अगस्त 2018 के दिन बड़े पर्दे पर दर्शकों से रूबरू होगी।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story