बॉक्स ऑफिस पर फिल्म 102 नॉट ऑउट ने किया बेहतर व्यापार, राजी और डेडपूल 2 को दे रही टक्कर
फिल्मों की कमाई के लिहाज से 2018 में मई का महीना अब तक सबसे अच्छा रहा है। अब तक तीन बड़ी फिल्में अलग-अलग हफ्तों में रिलीज हुई हैं। तीनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन निकालने में कामयाब हुई हैं।

फिल्मों की कमाई के लिहाज से 2018 में मई का महीना अब तक सबसे अच्छा रहा है। अब तक तीन बड़ी फिल्में अलग-अलग हफ्तों में रिलीज हुई हैं। तीनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन निकालने में कामयाब हुई हैं।
इन तीनों फिल्मों में अमिताभ बच्चन-ऋषि कपूर की 102 नॉटआउट, आलिया भट्ट-विक्की कौशल की राजी और हॉलीवुड फिल्म के रूप में रेयान रेनॉल्ड्स की डेडपूल 2 शामिल है।
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्मों के अब तक के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के आंकड़े जारी किए हैं। इसके मुताबिक डेडपूल 2 ने वीकेंड में तीन दिन के अंदर ही 33.40 करोड़ रुपए की कमाई कर ली। ये कमाई भारत में रिलीज सभी भाषाओं की है। बता दें कि ये फिल्म भारत में अंग्रेजी, हिंदी के साथ ही तमिल और तेलुगु में भी रिलीज हुई है। वहीं डेडपूल से मुकाबला करती हुई आलिया भट्ट अभिनीत राजी भी अब 100 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली है।
82 करोड़ के साथ राजी सुपरहिट
दूसरी फिल्मों के मुकाबले बॉक्स ऑफिस के दूसरे हफ्ते में भी राजी की कमाई जारी है। फिल्म अब तक 82.03 करोड़ कमा चुकी है। ये फिल्म तेजी से 100 करोड़ क्लब की ओर बढ़ रही है। पहले आशंका थी कि डेडपूल 2 के आ जाने से बॉक्स ऑफिस पर राजी की कमाई प्रभावित होगी लेकिन ऐसा होता नहीं दिख रहा है। दूसरे हफ्ते में भी राजी काफी मजबूत बनी हुई है। तीसरे हफ्ते में अमिताभ और ऋषि की 102 नॉटआउट ने भी ठीक-ठाक कलेक्शन निकाला है।
नीचे तीनों फिल्मों के बॉक्स ऑफिस कमाई के आंकड़े-
1. भारत में बॉक्स ऑफिस पर डेडपूल 2 के 3 दिन
शुक्रवार : 11.25 करोड़
शनिवार : 10.65 करोड़
रविवार : 11.50 करोड़
अब तक भारत में कुल कमाई : 33.40 करोड़
2. बॉक्स ऑफिस पर इस तरह राजी ने की कमाई
पहला हफ्ता : 56.59 करोड़ रुपये
दूसरे हफ्ते का शुक्रवार : 4.75 करोड़
शनिवार : 7.54 करोड़
रविवार : 9.45 करोड़
सोमवार : 3.70 करोड़
दूसरे हफ्ते में अब तक की कुल कमाई : 25.44 करोड़
भारत में अब तक की कुल कमाई : 82.03 करोड़
3. 102 नॉटआउट ने ऐसे की कमाई
पहला हफ्ता : 27.70 करोड़
दूसरा हफ्ता : 14.16 करोड़
तीसरे हफ्ते का शुक्रवार : 77 लाख
शनिवार : 1.25 करोड़
रविवार : 1.68 करोड़
सोमवार : 65 लाख
तीसरा हफ्ते में अब तक की कमाई : 3.70 करोड़
अब तक भारतीय बाजार में कुल कमाई : 46.28 करोड़
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App