102 नॉट आउट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन: अमिताभ और ऋषि का जलवा बरकरार, दो दिन में कमाए 10 करोड़
फिल्म क्रिटीक तरण आदर्श ने ट्वीट कर बताया कि दूसरे दिन इस फिल्म की कमाई में अचानक 57.10 प्रतिशत की वृद्धि हुई और फिल्म ने 5.53 करोड़ रुपए की शानदार कमाई की। तरण आदर्श के मुताबिक रविवार को फिल्म की कमाई में भारी उछाल देखने को मिल सकता है।

लगभग तीन दशकों के बाद बड़े स्क्रीन पर एक साथ दिखने वाले बॉलीवुड के दो दिग्गज कलाकारों की जोड़ी ने एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी है। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर की जोड़ी वाली '102 नॉट आउट' ने दो दिनों में कुल 9.05 करोड़ की कमाई कर चुकी है।
उमेश शुक्ला के द्वारा निर्देशित इस फिल्म का कुल बजट 30 करोड़ के आसपास बताया जा रहा है। रिलीज वाले दिन ही फिल्म ने 3.52 करोड़ रुपए की कमाई की थी।
यह भी पढ़ेंः 'हेट स्टोरी-2': एक्ट्रेस सुरवीन के खिलाफ दर्ज हुआ धोखेबाजी का मुकदमा
फिल्म क्रिटीक तरण आदर्श ने ट्वीट कर बताया कि दूसरे दिन इस फिल्म की कमाई में अचानक 57.10 प्रतिशत की वृद्धि हुई और फिल्म ने 5.53 करोड़ रुपए की शानदार कमाई की। तरण आदर्श के मुताबिक रविवार को फिल्म की कमाई में भारी उछाल देखने को मिल सकता है।
Strong word of mouth is translating into BO numbers... #102NotOut witnesses an upward trend on Day 2... 57.10% growth... It’s all about maintaining the pace today [Sun] and also on weekdays... Fri 3.52 cr, Sat 5.53 cr. Total: ₹ 9.05 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 6, 2018
फिल्म '102 नॉट आउट' में ऋषि कपूर ने अमिताभ बच्चन के बेटे का किरदार निभाया है। जिसमें बिग बी अपने बेटे बाबू लाल वखारिया के जिंदगी में उपजे निराशा को दूर करने की कोशिश करते हुए दिख रहे हैं।
फिल्म में अमिताभ बच्चन ने 102 वर्षीय पिता की भूमिका को बहुत ही बेहतरीन ढंग से निभाया है। फिल्म कुल मिलाकर कमेडी ड्रामा है, जो दर्शकों को अपनी ओर खींचने में सफल रही है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App