इस सवाल का जवाब देकर अनुकृति वास ने फेमिना मिस इंडिया 2018 का खिताब किया अपने नाम
तमिलनाडु की अनुकृति वास के नाम फेमिना मिस इंडिया 2018 का ताज उनके सर सज चुका है। लेकिन शमिल होने वाले सभी प्रतिभागियों से एक सवाल पूछा जाता है। जिसका उन्हें बड़ी ही सूझ-बूझ के साथ जवाब देना होता है।

तमिलनाडु की अनुकृति वास के नाम फेमिना मिस इंडिया 2018 का ताज उनके सर सज चुका है। अनुकृति ने 29 कंटेस्टेंट को हराकर यह खिताब अपने नाम किया।
Congratulations to the Top 5 contenders of the Femina Miss India 2018 grand finale. Gayatri Bhardwaj, Meenakshi Chaudhary, Stefy Patel, Anukreethy Vas, and Shreya Rao Kamavarapu. @feminamissindia #MissIndiaFinale pic.twitter.com/mU13jH6aNF
— COLORS (@ColorsTV) June 19, 2018
सभी प्रतिभागियों को हराकर अनुकृति ने देश की सबसे खूबसूरत युवती होने का खिताब अपने नाम किया। आपको बता दें कि फेमिना मिस इंडिया के सभी प्रतिभागियों से एक सवाल पूछा जाता है।
इसी सवाल के आधार पर उनका आईक्यू टेस्ट किया जाता है। इसी सवाल के आधार पर ही प्रतिभागियों की छंटनी की जाती है। इसी तर्ज पर तमिलनाडु की अनुकृति वास से भी एक सवाल पूछा गया जिसका उन्होंने बड़ी ही सूझ-बूझ के साथ उसका जवाब दिया।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App