मैं गोविंदा को नचाने की तमन्ना रखती हूं: फराह खान
डायरेक्टर फराह खान का पहला प्यार कोरियोग्राफी है।

X
???? ???????Created On: 22 Oct 2016 12:00 AM GMT
मुंबई. फराह खान ने बॉलीवुड के कई हीरो-हीरोइन को अपने डांस स्टेप्स पर नचाया है। यही वजह है कि डांस रियालिटी शो में उनकी डिमांड बतौर जज बनी रहती है। ‘झलक दिखला जा’ में भी वह जज के तौर पर जुड़ी हैं। इस शो मे फराह के साथ जज के रूप मे जैकलिन फर्नांडिस और करण जौहर हैं। वैसे कहा जा रहा है, उन्हें कोरियोग्राफ गणेश हेगड़े की जगह पर लाया गया है। इस शो की जजिंग को लेकर बातचीत फराह खान से।
फराह आप एक बार फिर ‘झलक दिखला जा’ सीजन- 9 की जज बनी हैं, कैसा लग रहा है?
मैं ‘झलक दिखला जा’ से जुड़कर बहुत खुश हूं। इसकी वजह है कि मैं इस शो के सीजन वन में बतौर जज जुड़ी थी। तब मेरे साथ संजय लीला भंसाली और शिल्पा शेट्टी थे। उसके बाद से अब तक मैंने ‘झलक दिखला जा’ की पूरी जर्नी देखी है। भले ही मैं इससे जुड़ी नहीं रही, लेकिन मैंने इसके हर सीजन को देखा है। लिहाजा, जब एक बार फिर मैं ‘झलक दिखला जा’ की जज बनी हूं, तो मुझे खुशी हो रही है। जैकलिन फर्नांडिस और करण जौहर जज के तौर पर इस सीजन में पहले से ही जुड़े हुए हैं। दोनों ही मेरे अच्छे दोस्त हैं।
इस सीजन में आपको क्या नया लगा?
काफी कुछ नया है। आप तो देख ही रही हैं कि इस बार का सीजन कितना जोरदार है। पहले कुछ डांसर होते थे, तो कुछ सेलिब्रिटी होते थे और कुछ एंटरटेनर होते थे। लेकिन इस बार 12 में से 10 अच्छे डांसर हैं, जो अच्छा खासा धमाल मचा रहे हैं। इस बार कॉम्पिटिशन भी तगड़ा है। इसके अलावा मेरी और करण की जोड़ी यूनीक है।
सुना है आपके आने की वजह से गणेश हेगड़े को हटाया गया है?
नहीं, ऐसा कुछ नहीं है। शो में कोई किसी के रिप्लेसमेंट पर नहीं आता। सभी बिजी हैं, अपनी-अपनी फील्ड में। लिहाजा जब गणेश बिजी हंै, तो मंै आ गई जजिंग के लिए। जब मैं अपने काम को लेकर बिजी थी, तब गणेश हेगड़े संभाल रहे थे। इसी तरह जब करण को प्रमोशन करना होता है, तो वो भी बे्रक ले लेते हैं। ऐसा तो चलता रहता है।
आपकी नजर में इस डांसिंग शो के विनर में क्या क्वालिटीज होनी चाहिए?
विनर चुनने के लिए यह जानना सबसे जरूरी है कि वो डांसर है या नॉन डांसर। दूसरे उसकी बॉडी लैंग्वेज कितनी पावरफुल है। इसके अलावा वो दर्शकों के बीच कितना पॉपुलर है। इन्हीं प्वाइंट्स को बेस बनाकर विनर का सेलेक्शन होगा।
आपने पूरे बॉलीवुड को नचाया है, ऐसा कौन है जिसको आप नचाने की तमन्ना रखती हैं?
गोविंदा मेरे फेवरेट हैं। मैं उनको नचाने की तमन्ना रखती हूं। मैंने उनको अभी तक कोरियोग्राफ नहीं किया है।
हीरोइनों में आपकी पसंदीदा डांसर कौन है?
वैसे तो सभी हीरोइनें बेहद टैलेंटेड हैं। लेकिन मलाइका अरोड़ा खान के साथ मेरी अच्छी ट्यूनिंग रही है। उसके साथ मैंने कई हिट डांस सॉन्ग दिए हैं। मलाइका के अलावा प्रियंका चोपड़ा भी अच्छी डांसर हैं। उनके डांस में कुछ अलग ही लटके-झटके और अदाएं होती हैं।
आपने बतौर कोरिेयोग्राफर, डायरेक्टर और एक्टर फिल्म इंडस्ट्री में लंबा सफर तय किया है। आपकी इस सफलता का राज क्या है?
मेरा सफर स्ट्रगल से भरा रहा है। मैंने असफलता के बाद सफलता देखी है। लिहाजा जो लोग नीचे से ऊपर उठते हैं, वो हमेशा जमीन से जुड़े रहते हैं, यही मेरी सफलता का राज भी है।
खबर है कि आप आलिया भट्ट और परिणीति चोपड़ा को लेकर एक फिल्म बनाने जा रही हैं?
यह सच है कि मैं इन दोनों को लेकर एक स्क्रिप्ट लिख रही हूं। लेकिन अभी तक इन दोनों के साथ मेरी बात नहीं हो पाई है और ना ही कुछ फाइनल है।
मेरे बच्चों को फिल्ममेकिंग में दिलचस्पी है
मेरी बेटी बैले डांसर है। उसको फिल्मी डांस नहीं आता है। मेरे तीनों बच्चे एक्टिंग भी करते हैं, जो बहुत खराब होती है। मुझे अपनी फिल्म का कॉस्ट्यूम डिजाइनर बना देते हैं। खुद एडिटर, डायरेक्टर बन जाते हैं। मुझे नहीं पता वे बडे होकर क्या बनेंगे। फिलहाल उनको फिल्म मेकिंग में बहुत दिलचस्पी है।
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्ट पर-
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story