Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

शादी के बाद तमन्ना भाटिया को मिला धोखा, पति ने साली संग किया ये कांड...

अभिनेता वेंटाकेश दग्गुबत्ती एक बार फिर कॉमेडी फिल्मों में वापसी कर रहे हैं। उनकी फिल्म ''F2- Fun and Frustation'' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है।

शादी के बाद तमन्ना भाटिया को मिला धोखा, पति ने साली संग किया ये कांड...
X

अभिनेता वेंटाकेश दग्गुबत्ती (Ventakesh Daggubati) एक बार फिर कॉमेडी फिल्मों (Comedy Film) में वापसी कर रहे हैं। उनकी फिल्म 'F2- Fun and Frustation' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म F2- Fun and Frustation में वेंटाकेश के साथ तमन्ना भाटिया (Tamanna Bhatia) लीड रोल में होंगी। वेंटाकेश ने हमेशा से ही एक्शन वाली फिल्में की हैं। उनको कॉमेडी वाली फिल्मों में कम देखा गया है। अब वह फिल्म F2- Fun and Frustation से कॉमेडी फिल्मों में वापसी कर रहे हैं।

फिल्म 'F2- Fun and Frustation' की कहानी

वेंटाकेश दग्गुबत्ती काफी समय बाद किसी कॉमेडी फिल्मों में वापसी कर रहे हैं। फिल्म में दो लड़के (Venky and Varun) और दो लड़कियों (Harika and Honey) की कहानी है। फिल्म F2 से ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह कितनी कॉमेडी वाली फिल्म होगी। Venky Harika से शादी कर लेता है लेकिन वह अपनी शादी से खुश नहीं होता। शादी के बाद Venky पता चलता है कि उसका असली प्यार Honey है। आखिर में दोनों शादी कर लेते हैं। Harika और Honey दोनों बहनें होती हैं। दोनों Venky और Varun दोनों को परेशान करना शुरु कर देती हैं। अब इसके बाद दोनों भाईयों की जिंदगी कैसे बदलती है यह देखना होगा। दोनों परिवारों के बीच क्या-क्या होता है यही कहानी है।

फिल्म 'F2- Fun and Frustation' की स्टारकास्ट

वेंटाकेश दग्गुबत्ती (Venky)

वरूण तेज (Varun)

तमन्ना भाटिया (Harika)

महरीन पीरजादा (Honey)

फिल्म 'F2- Fun and Frustation' को अनिल रविुपुदी ने डायरेक्ट किया है। जबकि दिल राजू ने इसे प्रोड्यूस किया है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story