Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

व्योम और शरण्या की फर्स्ट नाइट, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

सोनी चैनल पर आने वाले शो ''एक दीवाना था'' में लीड किरदार व्योम और शरण्या की हेवी ड्रामा शादी के बाद अब फर्स्ट नाइट को लेकर भी खास प्लानिंग की जा रही है।

व्योम और शरण्या की फर्स्ट नाइट, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
X

सोनी चैनल पर आने वाले शो 'एक दीवाना था' में लीड किरदार व्योम और शरण्या की हेवी ड्रामा शादी के बाद अब फर्स्ट नाइट को लेकर भी खास प्लानिंग की जा रही है। खबर है कि यह सीन टीवी पर अबतक का सबसे बोल्ड सीन होगा।

इस शो में सुहागरात को थोड़ा हटके दिखाए जाने की प्लानिंग की जा रही है। जैसा कि इस शो के फॉलोअर्स जानते हैं। इस शो में लव ट्राएंगल है और इस ट्राएंगल का एक किरदार आत्मा है। शादी में तो यह आत्मा अपना खेल दिखा चुकी है।

यह भी पढ़ें- गुलशन कुमार की बेटी तुलसी कुमार बनी मां, इस बिजनेसमैन से की थी शादी

अब सुहागरात यानी फर्स्ट नाइट पर भी इसे कपल के साथ दिखाया जाएगा। मतलब यह कि इसे 'थ्री सम' बनाने का प्लान बनाया जा रहा है। शो की कहानी दरअसल ये है कि शिव शरण्या से प्यार करता है।

एक एक्सिडेंट में उसकी मौत हो जाती है, लेकिन इस आशिक की आत्मा को मुक्ति नहीं मिलती और वह अब भी शरण्या को पाना चाहता है।

यह भी पढ़ें- वोडाफोन ने पेश किया जियो से भी धमाकेदार ऑफर, मिलेंगी ये सुविधाएं

वहीं शरण्या की याद्दाश्त जा चुकी है। उसे शिव के बारे में कुछ याद नहीं। अब उसकी जिंदगी में व्योम है जिसे वह हद से ज्यादा चाहती है। यही बात शिव की आत्मा को खटक रही है और वह दोनों को अलग करने की हर मुमकिन कोशिश कर रहा है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story