''ड्राइव'' पर निकले सुशांत सिंह राजपूत और जैकलीन फर्नांडीस, करण जौहर ने भरपूर दिया साथ
सुशांत सिंह राजपूत और जैकलीन फर्नींडीस लॉन्ग ड्राइव पर निकल चुके हैं। सुशांत और जैकलीन जल्द ही ड्राइव पर एक साथ नजर आएंगे।

करण जौहर (Karan Johar) के बैनर तले बनने जा रही फिल्म 'ड्राइव' (Drive Teaser) का टीजर रिलीज हो गया है। टीजर 20 सैकेंड का है। टीजर में हमें कई गाड़ियां नजर आ रही हैं। जो अचानक से चल पड़ती हैं। करण जौहर की फिल्म ड्राइव में सुशांत सिंह राजपूत (Sushant ingh Rajput) और जैकलीन फर्नींडीस (Jacqueline Fernandez) लीड रोल में होंगे।
करण जौहर ने ड्राइव का टीजर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। साथ ही वह लिखते हैं कि फिल्म ड्राइव 28 जून को रिलीज होगी। करण जौहर लिखते हैं कि रेस के लिए तैयार। करण जौहर की इसी साल फिल्म केसरी और स्टूडेंट ऑफ द ईयर भी रिलीज होगी।
बता दें कि करण जौहर की ड्राइव पहले 2 मार्च को रिलीज होने वाली थी लेकिन किन्ही कारणों के कारण अब ड्राइव इस साल सिनेमाघरों में दल्तक देगी। करण जौहर की पिछले साल फिल्म धड़क और सिंबा रिलीज हुई थी जिसमें बॉक्स ऑफिस पर छप्पटफाड़ कमाई की थी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App