सिर पर पल्लू ओढ़े दीवानों की ''ड्रीम गर्ल'' बने आयुष्मान खुराना, तस्वीर हुई वायरल
फिल्म ''बधाई हो'' की अपार सफलता के बाद आयुष्मान खुराना की दूसरी फिल्म ''ड्रीम गर्ल'' का फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है। इस लुक को प्रोड्यूसर एकता कपूर ने रिलीज किया है।

फिल्म 'बधाई हो' की अपार सफलता के बाद आयुष्मान खुराना की दूसरी फिल्म 'ड्रीम गर्ल' का फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है। इस लुक को प्रोड्यूसर एकता कपूर ने रिलीज किया है। पोस्टर में आयुष्मान साड़ी पहने नजर आ रहे हैं।
FILMING BEGINS! JAI MATA DI
— Ekta Kapoor (@ektaravikapoor) December 3, 2018
An incredible story that’s going to baffle U, make U laugh, & then win Ur hearts! Here’s d first look of #DreamGirl#DreamGirlFirstLook #DreamGirlFilmingBegins @ayushmannk @NushratBharucha @RuchikaaKapoor @writerraj @balajimotionpic @Thinkinkstudio3 pic.twitter.com/jA01Ik2SVR
साथ ही आयुष्मान अपने सर पर पल्लू जाले नजर आ रहे हैं। जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं। विक्की डोनर के बाद अब आयुष्मान लोगों के ड्रीम गर्ल बनते नजर आएंगे। फिल्म की कहानी एक छोटे शहर की होगी।
ड्रीम गर्ल को एकता कपूर प्रोड्यूस कर रही हैं। इस फिल्म के साथ आयुष्मान और नुसरत भरूचा पहली बार बड़े पर्दे पर साथ नजर आएंगे। इससे पहले आयुष्मान की फिल्म बधाई हो रिलीज हो चुकी है जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App