दिव्या अग्रवाल ने मांगा अनुराग कश्यप से काम, वीडियो शेयर कर बताया ऐसा करने का कारण
टीवी एक्ट्रेस दिव्या अग्रवाल अक्सर चर्चा में रहती हैं। इस बार वो अपनी एक वीडियो के चलते सोशल मीडिया पर छा गई हैं। इसमें एक्ट्रेस को अनुराग कश्यप से काम मांगते हुए देखा जा सकता है।

टीवी एक्ट्रेस दिव्या अग्रवाल
Divya Agarwal: बिग बॉस ओटीटी विजेता दिव्या अग्रवाल किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। टीवी शोज के अलावा कई सीरियल्स में वह अपनी एक्टिंग का जलवा दिखा चुकी हैं। एक्ट्रेस की लव लाइफ भी काफी सुर्खियों में रहती है। हाल ही में उन्होंने अचानक अपने पुराने दोस्त से सगाई की थी। इसके बाद अब दिव्या ने एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर की है। दरअसल, यह कोई आम रील्स या फोटोज की पोस्ट नहीं है। इसमें एक्ट्रेस खुद मशहूर डायरेक्टर अनुराग कश्यप से काम मांगती नजर आ रही हैं। चलिए जान लेते हैं कि दिव्या को आखिर काम मांगने की क्या जरूरत आन पड़ी है।
दिव्या अग्रवाल ने कैप्शन में लिखा कुछ ऐसा
इंस्टाग्राम पर दिव्या अग्रावाल ने एक वीडियो शेयर की। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा कि ये उनका अनुराग कश्यप सर के लिए एक ओपन लेटर है। मुझे चाहे बेवकूफ कहो। मैं वैसे भी इस बात को कहने जा रही हूं। मैं काम, बगैर शर्म के मांगने वाली हूं इसमें कोई शर्म की बात नहीं है। वीडियो में दिव्या को कहते हुए सुना जा सकता है कि उन्हें इंडस्ट्री में खूब काम किया है। साथ ही उन्हें कई अलग-अलग रोल के लिए ऑफर भी मिल रहे हैं, लेकिन अब वो कुछ नया करना चाहती हैं। खैर अब एक्ट्रेस ने खुद बता दिया है कि वो अनुराग कश्यप के साथ काम करना चाहती हैं।
दिव्या की पोस्ट पर फैंस कर रहे हैं ऐसे रिएक्ट
दिव्या अग्रवाल ने अपनी बात को पूरा करते हुए कहा कि मैं यह नहीं चाहती हूं कि आप मुझे खैरात में कोई फिल्म या वेब सीरीज दें। आप मुझे बताइए कि ऑडिशन कैसे देना है। मुझे काम काफी ज्यादा मिल रहा है, लेकिन मैं उसे नहीं करना चाहती हूं। दिव्या की इस वीडियो पर उनके फैंस अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कहा जा सकता है कि ज्यादातर यूजर्स एक्ट्रेस को ट्रोल करते नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि इसे हर समय ड्रामा करना होता है। दूसरे ने लिखा कि ये कोई तरीका है भीख मांगने का। एक अन्य ने एक्ट्रेस को ताना मारते हुए कहा कि आप खुद बिग बॉस ओटीटी में कहती थीं कि मुझे काम की जरूरत नहीं, चाहत है।