बिगबॉस में होने जा रही हैं दो नई वाइल्ड कार्ड एंट्रीज़, डिंपी और रेनी मचाएंगी धमाल
डिम्पी बिगबॉस के दूसरे सीजन में आए राहुल महाजन की धर्मपत्नी हैं और रेनी एमटीवी रोडीज़ में पहले दिख चुकी हैं।

X
मुंबई. लगातार गिरती टीआरपी के चलते बिगबॉस 8 के निर्माता निर्देशक ने घर में आज डिम्पी महाजन और रेनी ध्यानी को वाइल्ड कार्ड एंट्रीज़ के तौर पर लेने का निर्णय लिया है। आपको बता दें कि डिम्पी बिगबॉस के दूसरे सीजन में आए राहुल महाजन की धर्मपत्नी हैं और रेनी एमटीवी रोडीज़ में पहले दिख चुकी हैं।
डिम्पी और राहुल इस शो को लेकर काफ़ी उत्साहित हैं, इस जोड़े ने राष्ट्रीय टेलीविजन पर राहुल दुल्हनिया ले जायगा में स्वयंवर रचाया था और शो के बाद कभी घरेलू हिंसा के ज़रिए तो कभी एक दूसरे पर लोयल्टी टेस्ट करते हुए खबरों में बने रहते हैं। इसके इलावा यह जोड़ी एक साथ एक डांस रियलिटी शो में भी नजर आये हैं।
जब डिम्पी से उनकी इस एंट्री के बारे में पूछा गया तो वह कहती हैं कि, बिगबॉस टेलीविज़न जगत का सबसे बड़ा शो है और मै बहुत खुश हुं कि मुझे इसमें आने का चांस मिल रहा है। जहां पहले से बाकी के कंटेस्टेंट एक महीने पहले से रह रहे है इसमें यह देखना होगा कि मेरी एंट्री से शो में कितनी आग लगती है।
नीचे की स्लाइड्स में पढ़िए, लो टेंपर के लिए पहचानी जाती हैं रेनी ध्यानी-
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story