Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Dimple Kapadiya Birthday : डिंपल कपाड़िया को जब उठाना पड़ा ये जोखिम...

शादी के बाद राजेश डिंपल को फिल्मों में काम करने से रोकते थे। जिसके वजह से यह रिश्ता ज्यादा नहीं चल पाया और डिंपल कुछ साल बाद 1982 में दोनों बेटियों के साथ राजेश से अलग हो गईं। इसके बाद उन्होंने फिर से वापसी की। हालांकि बाद में राजेश कई मौकों पर कहते रहे कि अब भी ट्विकल और रिंकी मेरी बेटियां डिंपल मेरी पत्नी हैं।

Dimple Kapadiya Birthday : डिंपल कपाड़िया को जब उठाना पड़ा ये जोखिम...
X

फिल्म बॉबी से महज 16 साल की उम्र में सिनेमा में कदम रखने वाली अभिनेत्रि डिंपल कपाड़िया का आज जन्मदिन (Dimpal Kapadiya Birthday) है। इनका जन्म 8 जून 1957 को एक गुजराती परिवार में हुआ था। डिंपल ने मार्च 1973 में सुपरस्टार राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) से विवाह कर लिया था।

बॉलीवुड के शो मैन कहे जाने वाले राज कपूर(raj kapoor) की फिल्म मेरा नाम जोकर फ्लॉप हो गई थी।फिल्म इतनी फ्लॉप हुई थी कि उनका घर, दफ्तर, बंगला सब बिकने पर आ गया था। फिर उन्होंने फिल्म बॉबी बनाई जिसके लिए उन्हे डिंपल कपाड़िया को कास्ट करना था। लेकिन इस बात के लिए डिंपल के पिता नहीं मान रहे थे। राज कपूर ने उन्हें बड़ी मुश्किल से मनाया और फिल्म रिलीज हुई। इस फिल्म में राज कपूर के बेटे ऋषि कपूर(rishi kapoor) भी थे।

इस फिल्म के लिए डिंपल को फिल्मफेयर बेस्ट एक्टर फीमेल के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। बता दें कि इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान ही डिंपल ने 15 साल बड़े सुपरस्टार राजेश खन्ना से विवाह कर लिया था। डिंपल राजेश खन्ना की बड़ी फैन थीं। शादी के बाद डिंपल और राजेश की दों बेटियां हुईं ट्विंकल (twinkle khanna) और रिंकी खन्ना और दोनों ही बॉलीवुड कलाकार हैं।

शादी के बाद राजेश डिंपल को फिल्मों में काम करने से रोकते थे। जिसके वजह से यह रिश्ता ज्यादा नहीं चल पाया और डिंपल कुछ साल बाद 1982 में दोनों बेटियों के साथ राजेश से अलग हो गईं। इसके बाद उन्होंने फिर से वापसी की। हालांकि बाद में राजेश कई मौकों पर कहते रहे कि अब भी ट्विकल और रिंकी मेरी बेटियां डिंपल मेरी पत्नी हैं।

राजेश खन्ना से अलग होने के बाद डिंपल ने फिल्मों में दमदार वापसी की और उन्होंने ऋषि कपूर के साथ फिल्म सागर में काम किया इस फिल्म में डिंपल का बोल्ड अवतार देखने को मिला था। डिंपल का नाम एक्टर सनी देओल (sunny deol) से बहुत जुड़ा दोनों ने आग का गोला, मंजिल मंजिल, गुनाह और अर्जुन जैसी कई फिल्मों में काम किया।

दोनों के शादी शुदा होने के बावजूद इनकी अफेयर की खबरें सामने आती रहती थीं हालांकि दोनो ने कभी इस बात को नहीं स्वीकारा। डिंपल ने दिल चाहता है, क्रान्तिवीर, रुदाली, दिल आशना है, प्रहार, नरसिम्हा, राम लखन और सागर जैसी फिल्मों में काम किया। डिंपल की बेटी और एक्टर ट्विंकल खन्ना ने एक्टर अक्षय कुमार(akshay kumar) से शादी की है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story