Video: बिग बॉस में मिला ढिंचैक पूजा को अपना प्यार, अंधेरे में हुआ इजहार
बिग बॉस पहुंची ढिंचैक पूजा को अपना प्यार मिल गया है।

बिग बॉस पहुंची दिल्ली का सिर दर्द ढिंचैक पूजा को अपना प्यार मिल गया है। सोशल मीडिया पर हजारों लड़कों को ढिंचैक पूजा के दूल्हे बनना के लिए टैग किया जाता रहा है। ढिंचैक को अभी तक अपना बेटर हॉफ नहीं मिल पाया था।
अब जब से ढिंचैक पूजा बिग बॉस के सीजन 11 में कंटेस्टेंट बन करप पहुंची हैं उनकी दुनिया ही बदल गई हैं। ढिंचैक को बिग बॉस में प्यार मिल गया है।
रात के अंधेरे में भी कई बातें वायरल हो रही हैं। ढिचैंक पूजा ने घर में बने अपने दोनों दोस्तों अर्शी खान और आकाश ददलानी को बताया कि उन्हें घर के कैप्टन बने लव त्यागी से प्यार हो गया है।
इसके बाद उन दोनों ने घर के कई सदस्यों को भी इस बारे में बताया है। आज बिग बॉस के घर में फिर हंगामा होनेवाला है, क्योंकि बिग बॉस घरवालों को इस हफ्ते का लग्जरी बजट टास्क देनेवाले हैं और इस टास्क के दौरान एकबार फिर शिल्पा और विकास एकदूसरे से लड़ते नजर आयेंगे।
'बिग बॉस 11' में ज्योति कुमारी घर से बेघर हो चुकी हैं। हाल ही में उनकी दोबारा इंट्री हुई। शो में सपना चौधरी और अर्शी खान के झगड़े भी काफी सुर्खियों में हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App