Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

धर्मेंद्र का सलमान खान के लिए 'इज़हार ए चाहत', फोटो शेयर कर दी दुआएं

बॉलीवुड के वेटरन एक्टर धर्मेंद्र (Dharmendra) ने सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी एक्टिव रहते हैं। हाल ही में धर्मेंद्र ने सलमान खान (Salman Khan) के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए धर्मेंद्र ने सलमान खान पर अपना प्यार बरसाया है।

धर्मेंद्र का सलमान खान के लिए इज़हार ए चाहत, फोटो शेयर कर दी दुआएं
X

बॉलीवुड के वेटरन एक्टर धर्मेंद्र (Dharmendra) ने सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह कभी इंस्टाग्राम तो कभी टविटर के जरिए अपने फैंस का एंटरटेनमेंट करते रहते हैं। हाल ही में धर्मेंद्र ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सलमान खान (Salman Khan) के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए धर्मेंद्र ने सलमान खान पर अपना प्यार बरसाया है।

धर्मेंद्र ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट किया है। इस ट्वीट में वेटरन एक्टर ने 'बिग बॉस 14' (Bigg Boss 14) से सलमान खान के साथ अपनी एक थ्रोबैक फोटो शेयर की है। फोटो को शेयर करते हुए धर्मेंद्र ने लिखा, 'इजहार ए चाहत...रोके नहीं बनता... सलमान, तेरे प्यार को जी जान से प्यार। जीते रहो।" इसके बाद धर्मेंद्र के फैंस ने इन दोनों की साथ में कई सारी फोटोज शेयर की और सीनीयर एक्टर ने उन सभी को इसके लिए धन्यवाद भी किया। वहीं सलमान भी धर्मेंद्र को काफी इज्जत देते हैं। सलमान का धर्मेंद्र के प्रति प्यार कई बार देखने को मिल जाता है।

सलमान खान हाल ही में रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के रिएलिटी शो 'द बिग पिक्चर' (The Big Picture) में नजर आए थे। जहां उन्होंने कहा कि वह धर्मेंद्र को अपना आदर्श मानते हैं। धर्मेंद्र ने शो में सलमान की उपस्थिति का वीडियो इंस्टा पर शेयर किया था। इसके साथ ही सलमान ने शो पर धर्मेंद्र की मिमिक्री भी की थी। उन्होंने कहा था, "पुत्तर मेरा मजाक मत उड़ा मैं तेरा खून पी जाउंगा।" इसे शेयर करते हुए शोले एक्टर ने लिखा है, "प्रिय सलमान, मेरे बारे में प्यार भरे कमेंट्स के लिए आपको प्यार। मैं एक पुरानी कहानी हूं। आप बॉलीवुड के सबसे हैंडसम एक्टर हैं। आपकी सादगी के लिए प्यार। जीते रहो, हमेशा आपके सुखी स्वस्थ और समृद्ध जीवन के लिए दुआ करता हूं।"

और पढ़ें
Next Story