Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

दीपिका पादुकोण ने शेयर की पोस्ट बैडमिंटन फोटो, पीवी सिंधू ने कमेंट में खींची एक्ट्रेस की टांग

दीपिका पादुकोण सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। एक्ट्रेस अपने फैंस के लिए कुछ न कुछ शेयर करती हैं। कभी एक्ट्रेस अपनी फोटोज शेयर करती हैं, तो कभी सोशल मीडिया पर अपने पति रनवीर सिंह के साथ मस्ती करती हैं। दीपिका ने हाल ही में अपनी एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है, जिस पर बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू ने कमेंट कर डाला है

दीपिका पादुकोण ने शेयर की पोस्ट बैडमिंटन फोटो, पीवी सिंधू ने कमेंट में खींची एक्ट्रेस की टांग
X

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। एक्ट्रेस अपने फैंस के लिए कुछ न कुछ शेयर करती हैं। कभी एक्ट्रेस अपनी फोटोज शेयर करती हैं, तो कभी सोशल मीडिया पर अपने पति रनवीर सिंह (Ranveer Singh) के साथ मस्ती करती हैं। दीपिका ने हाल ही में अपनी एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है, जिस पर बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू (PV Sindhu) ने कमेंट कर डाला है।

खुछ घंटे पहले दीपिका ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक फोटो शेयर किया है। इस पोस्ट में एक्ट्रेस ने कार में बैठे हुए एक सेल्फी शेयर की है। इस फोटो में एक्ट्रेस ब्लैक कलर की राउंड नैक टी- शर्ट पहने नजर आ रही है। इस फोटो को पोस्ट करते हुए एक कैप्शन भी दिया है। कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा है, "पोस्ट ग्लो।" इसी के साथ एक्ट्रेस ने बैडमिंटन की फोटो शेयर की है। दीपिका ने सेम यही फोटो अपनी इंस्टा स्टोरी पर भी शेयर की है। स्टोरी शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा है, "पोस्ट बैडमिंटन ग्लो।"

दीपिका के इस पोस्ट पर बैडमिंटन की जानीमानी प्लेयर पीवी सिंधू ने कमेंट किया है। कमेंट में सिंधू ने दीपिका की टांग खींची हैं। सिंधू ने एक्ट्रेस के पोस्ट पर अंग्रेजी में कमेंट करते हुए पूछा, "कितनी कैलोरी के बाद।" इसी के साथ सिंधू ने हंसने वाला इमोजी भी पोस्ट किया है। सिंधू के अलावा दीपिका के पति रनवीर सिंह ने भी एक्ट्रेस के पोस्ट पर कमेंट करते हुए हार्ट इमोजी पोस्ट किए हैं। एक्ट्रेस के इस पोस्ट को अब तक 1,185,625 लाइक्स मिल चुके हैं। वहीं ये गिनती तेजी से आगे भी बढ़ रही है।

और पढ़ें
Next Story