Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

रणवीर सिंह के चैट सेशन में दीपिका ने पूछा ये खास सवाल जिस पर पतिदेव से एक्ट्रेस को जवाब में मिली Kiss

बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह अक्सर अपने सोशल मीडिया पर फैंस के लिए काफी कुछ शेयर करते रहते हैं। हाल ही में रनवीर ने फैंस के लिए सोशल मीडिया पर आस्क मी ऐनिथिंग सेशन रखा था। रणवीर के इस चैट सेशन में दीपिका पादुकोण ने उनसे खास सवाल पुछा है जिसके जवाब में उन्हें पतिदेव से किस मिली है।

Ranveer Singh and Deepika Padukone
X

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण

बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह अक्सर अपने सोशल मीडिया पर फैंस के लिए काफी कुछ शेयर करते रहते हैं। हाल ही में रनवीर ने फैंस के लिए सोशल मीडिया पर 'आस्क मी ऐनिथिंग' (Ask Me Anything) सेशन रखा था। इस दौरान कई सेलेब्स ने भी इस सेशेन में हिस्सा लिया था। रणवीर के चैट सेशन में अर्जुन कपूर, टाइगर श्रॉफ और दीपिका पादुकोण ने इस सेशन में सवाल पूछे थे।


एक्टर रणवीर सिंह के चैट सेशन में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने अपने पति से पूछा, "तुम घर कब आ रहे हो?" इस बात का जवाब देते हुए रणवीर सिंह ने कहा, "खाना गरम कर लो बेबी, मै अभी बस पहुंच ही रहा हूं।" इसी की साथ ही एक्टर ने अपनी स्टोरी में दीपिका पादुकोण को टैग किया है और साथ ही साथ उनके लिए किस इमोजी भी शेयर किया है। इसके अलावा रणवीर के किसी फैन ने उनकी पत्नी दीपिका पादुकोण को एक शब्द में बयान करने के लिए कहा। इसके जवाब में रणवीर ने दीपिका को अपनी 'क्वीन' बताया।


वहीं जब अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) ने रणवीर से पूछा, "इतने सेक्सी कैसे हो बाबा?" अर्जुन के इस सवाल का जवाब में रनवीर ने भूत पुलिस एक्टर की तारीफ करते हुए कहा "आप की ट्रेनिंग @arjunkapoor।" फिर जब टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) ने उन्हें 'बीस्ट्ट' (Beast) कहा तो रणवीर ने जवाब दिया, "रविवार सुबह स्क्वाट्स मारे जाएंगे ... टाइगर भाई की शान में @tigerjackieshroff।" वहीं अगर हम वर्कफ्रंट की बात करे तो इस समय रणवीर के पास बहुत सी फिल्में हैं। जहां उनकी '83' और 'सूर्यवंशी' (Sooryavanshi) जैसी फिल्म रिलीज होने की कतार में लगी हैं, वहीं वह 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' (Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani) के लिए शूटिंग कर रहे हैं।

और पढ़ें
Next Story