एक-दूजे का हाथ थामे बैंगलुरु रवाना हुए दीप-वीर, कल ''लीला पैलेस'' में होगा शाही रिसेप्शन
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह दोनों कल बैंगलुरु में होने वाले रिसेप्शन की तैयारी में जुट गए हैं। बता दें कि दोनों आज बैंगलुरु के लिए रवाना भी हो चुके हैं।

इटली में शाही शादी करने के बाद दीपिका-रणवीर अब रिसेप्शन की तैयारी में लग गए हैं। बता दें कि आज सुबह दोनों बैंगलुरु के लिए रवाना हो गए हैं। दोनों ही ट्रेडिशनल ड्रेस में नजर आए।
बता दें कि 21 नवंबर को दीप-वीर बैंगलुरु में रिसेप्शन दे रहे हैं। जिसकी तैयारियों के लिए वह फ्लाइट से बैंगलुरु रवाना हो गए हैं। दोनों ने इस रिसेप्शन के लिए कई सेलेब्स को इंवाइट किया है।
बैंगलुरु में रिसेप्शन देने के बाद दोनों 28 नंवबर को मुंबई में रिसेप्शन देंगे। कहा जा रहा है कि मुंबई वाले रिसेप्शन में कई बॉलीवु़ड सेलेब्स शिरकत करेंगे। बता दें कि दोनों ने 14 और 15 नवंबर को इटली के लेक कोमो में कोंकणी और सिंधी परंपरा से शादी की।
View this post on InstagramA post shared by Voompla (@voompla) on
दोनों ने अपनी शादी में कुथ ही लोगों को बुलाया था। जैसे साहरूख खान, फराह खान और संजय लीला भंसाली आदि। बता दें कि बैंगलुरु के 'द लीला पैलेस' में दोनों रिसेप्शन करेंगे।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Deepika Padukone Ranveer Singh Bollywood News Deepika Ranveer Heads Bengaluru दीपिका पादुकोण रणवीर सिंह बॉलीवुड न्यूज दीपिका रणवीर बैंगलुरु हुए रवाना Deepika Ranveer Adorable Look At Mumbai Airport Deepika Padukone Wedding Photos Ranveer Singh Wedding Photos Ranveer Singh Deepika Padukone Reception Deepika Ranveer Reception Ranveer Deepika Bengaluru Reception