Video : बच्चों का ध्यान भटकाने के आरोप में बुरे पिटे दीपक कलाल, लात-घुसे की हुई बौछार
इंडियाज गॉट टैलैट से फेमस होने वाले दीपक कलाल का पिटाई वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक शख्स दीपक कलाल की बुरे तरह से पिटाई करता दिख रहा है।

इंडियाज गॉट टैलैंट (Indias Got Talent) से फेमस होने वाले दीपक कलाल (Deepak Kalal) का पिटाई (Deepak Kalal Ki Pitaai) वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक शख्स दीपक कलाल की बुरे तरह से पिटाई करता दिख रहा है। दीपक कलाल को वह लात-घूसे से मार रहा है।
दीपक कलाल का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बता दें कि उक शख्स मे दीपक को इसलिए मारा क्योकि उसका कहना है कि दीपक समय-समय पर इंस्टाग्राम पर ऐसी विडियो को डालते हैं जिससे बच्चों का दिमाग भटक रहा है।
वीडियो में हम साफ देख सकते हैं कि दीपक कलाल उस शख्स से मांफी मांगते दिख रहे हैं। वह शख्स उन्हें फिर भी मारता है। दीपक उसे कहते हैं कि वह कभी भी ऐसी वीडियो नहीं डालेंगे। दीपक कलाल इंस्टाग्राम पर अपनी वीडियो को डालते रहते हैं।
बता दें कि दीपक ने पिछले साल घोषणा की थी कि वह राखी सावंत से शादी करने जा रहे हैं। जिसके बाद से ही दोनों फिर से खबरों में आ गए। लेकिन दोनों की शादी की खबर पर सभी को संदेह था और शादी नहीं की।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App