''Deadpool 2'' Box Office Collection Day 1: पहले दिन ही चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी ''डेडपूल 2''
भारत में हॉलीवुड की फिल्मों का क्रेज लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। इसीलिए तो ''ब्लैक पैंथर'', ''अवेंजर्स इंफिनिटी वॉर'' की अपार सफलता के बाद अब ''डेडपूल 2'' सिनेमा घरों में रिलीज हो चुकी है।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 19 May 2018 2:48 PM GMT
भारत में हॉलीवुड की फिल्मों का क्रेज लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। इसीलिए तो 'ब्लैक पैंथर', 'अवेंजर्स इंफिनिटी वॉर' की अपार सफलता के बाद अब 'डेडपूल 2' सिनेमा घरों में रिलीज हो चुकी है।
'डेडपूल 2' रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है और पहले दिन ही 'डेडपूल 2' ने भारत के सिनेमाघरों से 11.25 करोड़ रुपए की कमाई बॉक्स ऑफिस से की हैा
इसे भी पढ़ें: एवेंजर्स इनफिनिटी वॉर से कड़ी टक्कर को तैयार डेडपूल 2, रणवीर सिंह की आजाव में इंडियन बॉक्स ऑफिस पर मचेगा धमाल
फिल्म ट्रेड एनलिस्ट तरण आदर्श के ट्वीट के मुताबिक 'डेडपूल 2' पहले दिन ही चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। इस फिल्म ने फर्स्ट डे कलेक्शन के मामले में अक्षय कुमार की 'पैडमैन' को पछाड़ते हुए चौथा स्थान हासिल किया है।
तरण ने 'डेडपूल 2' का वनवर्ड रिव्यू भी किाया है। तरण ने कहा 'विनर' ! 'डेडपूल 2' में ह्यूमर के साथ-साथ क्रेजीनेस भी है। फिल्म के एक्शन्स का तो कोई मुकाबला ही नहीं है। जिसके साथ-साथ रणवीर सिंह की सुपरहीरो के रूप में आवाज तो केरेक्टर में जान भर देती है।
इसे भी पढ़ें: Raazi Box Office Collection Day 3: राजी ने 30 करोड़ का आंकड़ा किया पार, दर्शकों को भाई आलिया की दमदार एक्टिंग
बता दें ओपनिंग डे की यह कमाई भारतीय सिनेमाघरों से हिंदी, इंग्लिश, तमिल और तेलगु भाषा को मिलाकर बताई गई है। 'डेडपूल 2' में हॉलीवुड एक्टर रेयान रेनॉल्ड्स के साथ-साथ 'अवेंजर्स इंफिनिटी वॉर' में थानोस का किरदार निभाने वाले जोश ब्रोलिन भी दिखे रहे हैं। जोश ब्रोलिन इस फिल्म में विलेन के किरदार निभा रहे हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story