Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

''दंगल गर्ल्स'' ने ''दिलबर'' पर डांस कर मचाया कहर, नोरा फतेही को छोड़ा पीछे, वीडियो हुआ वायरल

''दंगल'' में गीता-बबीता का किरदार निभाने वाली सान्या मल्होत्रा और फातिमा सना शेख इन दिनों सोशल मीडिया पर कहर ढ़ा रही हैं। दंगल गर्ल्स ने हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया है। जिसमें दोनों डांस करती हुई नजर आ रही हैं।

दंगल गर्ल्स ने दिलबर पर डांस कर मचाया कहर, नोरा फतेही को छोड़ा पीछे, वीडियो हुआ वायरल
X

'दंगल' में गीता-बबीता का किरदार निभाने वाली सान्या मल्होत्रा और फातिमा सना शेख इन दिनों सोशल मीडिया पर कहर ढ़ा रही हैं। दंगल गर्ल्स ने हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया है। जिसमें दोनों डांस करती हुई नजर आ रही हैं।

Choreography by @shazebsheikh 😉 #shazebsheikhchoreography

A post shared by Fatima Sana Shaikh (@fatimasanashaikh) on

फातिमा ने जिस वीडियो को शेयर किया है उसमें दोनों ही सत्यमेव जयते के आइटम नंबर 'दिलबर' में डांस करती हुई नजर आ रही हैं। इस वीडियो को 18 घंटे पहले ही पोस्ट किया गया है और अभी तक डांस को चार लाख लोग देख चुके हैं।

बता दें कि दिलबर गाने पर एक्ट्रेस नोरा फतेही ने कातिलाना डांस किया है। जिसे करोड़ो लोगों द्वारा देखा जा चुका है। नोरा फतेही इस गाने पर बेहतरीन अदाएं बिखेरती हुई नजर आ रही हैं।

फिल्म 'दंगल' में फातिमा शेख और सान्या मल्होत्रा दोनों ने अहम किरदार निभाया है। इस फिल्म में उनके किरदार और उनकी अदाकारी ने उनको सुर्खियों में ला दिया। अभी दोनों फिल्म इंडस्ट्री से कोसो दूर हैं। लेकिन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं।

🐥Choreography by @shazebsheikh #shazebsheikhchoreography #dilbar

A post shared by Sanya Malhotra (@sanyamalhotra_) on

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story