कॉमेडियन मल्लिका दुआ के साथ उबर ड्राइवर ने की शर्मनाक हरकत, फेसबुक पर लिखी आपबीती
मल्लिका दुआ इन दिनों ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’में मेंटॉर के तौर पर नजर आ रही हैं।

कॉमेडियन और यूट्यूबर मल्लिका दुआ के साथ ऊबर कैब के ड्राइवर ने बेहद गंदी हरकतें की हैं। कैब ड्राइवर ने इंटरनेट स्टार के साथ गाड़ी दौड़ाते हुए जमकर गाली गलौच की।
मल्लिका दुआ ने फेसबुक पेज पर अपनी आपबीती लिखी है। मल्लिका ने ऊबर इंडिया बहुत ही निकम्मी संस्था है. वे अपने ड्राइवरों की प्रोफाइल तक चेक नहीं करते हैं और लगता है उन्होंने अपनी गलतियों से कुछ नहीं सीखा है। मैंने जब ड्राइवर चेतन को एसी बढ़ाने के लिए कहा तो उसने मुझसे कार से उतरने के लिए कहा और गाली गलौच करना शुरू कर दिया।
हमारे बीच खूब बहस हुई और मैंने इसे कहा कि वह कितना बदतमीज है, मैंने कहा कि तुम्हारे खिलाफ एक्शन लूंगी। वह बोला, “निकल तू गाड़ी से &%$@$% और वह गंदी गालियां देने लगा। ”वह तेज गाड़ी चलाने लगा और मैं गाड़ी रुकवाने के लिए चिल्लाने लगी। वे इस बीच मुझे गंदी-गंदी गालियां निकालता रहा।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App