Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

कुणाल कामरा के निशाने पर आया The Kashmir Files का नया अवॉर्ड, फिल्म के साथ सरकार पर भी कसा तंज

द कश्मीर फाइल्स को मिले अवॉर्ड पर कई तरह से सवाल उठाए जा रहे हैं। इस बीच कॉमेडियन कुणाल कामरा ने भी अपना रिएक्शन फिल्म को मिले दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड पर दिया है।

comedian kunal kamra reaction on the kashmir files dadasaheb phalke award as mama saheb modi
X

कॉमेडियन कुणाल कामरा ने कसा द कश्मीर फाइल्स पर तंज

द कश्मीर फाइल्स को मिला बेस्ट मूवी का अवॉर्ड, कॉमेडियन कुणाल कामरा ने कस डाला तंज

The Kashmir Files के अवॉर्ड को कुणाल कामरा ने दिया मामा साहेब मोदी पुरस्कार का नाम, बोले- प्रोपोगेंडा की बदौलत...

Kunal Kamra Reaction on The Kashmir Files Award: दादा साहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड 2023 का आयोजन मुंबई में हुआ। इसमें साल 2022 में आई द कश्मीर फाइल्स को बेस्ट मूवी का अवॉर्ड दिया गया। इसके बाद सोशल मीडिया पर कई तरह के सवाल फिल्मों और सेलेब्स को दिए गए अवॉर्ड पर उठाए जा रहे हैं। इतना ही नहीं, खुद दादा साहेब फाल्के के नाती का मानना है कि यह अवॉर्ड पैसे लेकर बांटे गए हैं। इस बीच अब बेबाक अंदाज से अपनी बात रखने वाले कॉमेडियन कुणाल कामरा ने भी अनुपम खेर स्टारर फिल्म को मिले पुरस्कार पर तंज कसा है।

कुणाल कामरा ने कसा ऐसे तंज

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर Kunal Kamra ने फिल्म को मिले अवॉर्ड के साथ ही सरकार पर भी तंज कसा है। कॉमेडियन ने लिखा कि कश्मीर फाइल्स ने प्रोपेगेंडा में उत्कृष्टता के लिए मामा साहेब मोदी अवॉर्ड का खिताब जीता है। अब इस ट्वीट पर लोगों ने भी अपना रिएक्शन देना शुरू कर दिया है। बता दें कि अनुपम खेर को भी इसी फिल्म के लिए एक अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। फिलहाल तो चर्चा बेस्ट फिल्म का खिताब जीतने वाली विवेक अग्निहोत्री की फिल्म की चल रही है।

यूजर्स ने भी किया कुणाल के ट्वीट पर रिएक्ट

दरअसल, कुणाल के द कश्मीर फाइल्स फिल्म पर कमेंट करने के बाद यूजर्स उनपर भी खूब निशाना साध रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि कुणाल आज उस फिल्म ने दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड जीत लिया है, जिसे आपने घृणा पर बनी फिल्म कहा था। वहीं, राजेंद्र पीडी वर्मा नाम के यूजर ने लिखा कि कुणाल कामरा आपके नाम तो प्रोपेगैंडा के ग्लैमराइसेशन से व्यापार चलाने का सर्वोच्च सम्मान आने वाला है और वो भी ब्रहमांड स्तर पर दिया जाएगा। कुछ यूजर्स हंसने वाली इमोजी भी पोस्ट कर रहे हैं। खैर, कुणाल के एक ट्वीट से लोगों के बीच कश्मीर फाइल्स को मिले पुरस्कार पर मानों एक तरह की बहस छिड़ गई है। कुछ लोग द कश्मीर फाइल्स फिल्म के पक्ष में बात कर रहे हैं, तो कुछ लोग कुणाल कामरा की तरह अवॉर्ड पर तंज भी कस रहे हैं।

और पढ़ें
Next Story