कॉमेडियन भारती ने की हर्ष लिंबाचीया से सगाई
रियेलिटी शो में सबको हंसाने वाली भारती की कॉमेडी राइटर हर्ष लिंबचीया से हुई सगार्इ।

X
मुंबई। प्यार में न उम्र की कोई सीमा होती है और नाही किसी प्रकार का बंधन यह बात साबित करके दिखा दी है कॉमेडियन भारती ने । दर्शको का मनोरंजन करने और सबको हंसाने वाली फेमश कॉमेडियन भारती ने हाल ही में अपने से सात साल कम उम्र के कॉमेडी राइटर हर्ष लिंबचीया से चुपके से सगाई कर ली है।
कॉमेडियन भारती 29 साल की है और दीपक उनके शो के लिए लिखने का काम लंबे अर्से से कर रहे हैं उनका यह साथ अब सगाई के बाद जीवन भर के साथ में बदल गया है।
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि और हमें फॉलो करें ट्विटर पर-
नीचे की स्लाइड्स में जानिए कॉमेडियन भारती के रिश्ते के बारे में-
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story