Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

भोजपुरी की कटरीना मोनालिसा का बोल्ड अवतार, मिनी स्कर्ट में करीना कपूर को भी दे रही मात

भोजपुरी इंडस्ट्री की एक्ट्रेस मोनालिसा (Monsalisa) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है।

भोजपुरी की कटरीना मोनालिसा का बोल्ड अवतार, मिनी स्कर्ट में करीना कपूर को भी दे रही मात
X

भोजपुरी इंडस्ट्री की एक्ट्रेस मोनालिसा (Monsalisa) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है। वो अपनी बोल्ड एडं हॉट फोटोज अक्सर इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती है। मोनालिसा ने इस बार अपनी सेक्सी फोटोज शेयर की है। फोटो में वो काफी हॉट लग रही है। फोटो में मोनालिसा की अदाएं बेहद कातिलाना है। ब्लैक टॉप और मिनी स्कर्ट में मोनालिसा करीना कपूर खान (Kareena Kapoor) को भी मात दे रही है।


मोनालिसा (Monsalisa) इससे पहले भी इंस्टाग्राम पर अपनी एक से बढ़कर एक फोटो शेयर की है। इस फोटो में मोनालिसा व्हाइट और वी नेक के गले की टी शर्ट में काफी खूबसूरत लग रही है। खुले बालों ने मोनालिसा (Monsalisa) की इस फोटो को जान डाल दी है।



मोनालिसा पहले 'नजर' (Nazar) सीरियल में डायन का किरदार निभा चुकी हैं। उनके इस किरदार को लोग काफी पसंद किया। इसके अलावा मोनालिसा मनीष पॉल (Manish Paul) के साथ शो 'मूवी मस्ती विद मनीष पॉल' (Movie Masti With Maniesh Paul) में नजर आईं। उसी शो की शूटिंग उन्होंने काफी हॉट फोटोज शेयर कर रही है।


और पढ़ें
Next Story