Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

आज का दिन सुष्मिता सेन और तारा सुतारिया के नाम, दोनों का स्टाइल स्टेटमेंट देख बोल पड़ेंगे 'OMG!'

आज का दिन सुष्मिता सेन और तारा सुतारिया के नाम। सुष्मिता और तारा में एक बात कॉमन है कि दोनों ही फैशन की क्वीन है। तो आईये देखते है कि उनके इंस्टाग्राम के बोल्ड फोटोज, जिन्हें देखते ही आपकी नजरें नहीं हटेंगी।

आज का दिन सुष्मिता सेन और तारा सुतारिया के नाम, दोनों का स्टाइल स्टेटमेंट देख बोल पड़ेंगे OMG!
X

आज का दिन बॉलीवुड की दो हसिनाओं के नाम है- सुष्मिता सेन और तारा सुतारिया.... आज दोनों ही अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही है। एक तरफ जहां सुष्मिता सेन को बॉलीवुड इंडस्ट्री का अनुभव है, तो वहीं तारा सुतारिया ने आते ही टॉप एक्ट्रेसेस का टक्कर देना शुरू कर दिया है। हाल ही में शुरु किए बॉलीवुड करियर में उन्होंने दो ही फिल्मों में काम किया है, लेकिन अपनी टैलेंट के दम पर लोगों के दिलों में जगह बनाने में कामयाब रही है। सुष्मिता और तारा में एक बात कॉमन है कि दोनों ही फैशन की क्वीन है। तो आईये देखते है कि उनके इंस्टाग्राम के बोल्ड फोटोज, जिन्हें देखते ही आपकी नजरें नहीं हटेंगी।

तारा सुतारिया का बिकिनी लुक

OMG! स्टेज पर हुस्न के जादू से लगाई आग

इस फोटो ने लूटा सबका दिल

Saree Lover सुष्मिता सेन

इसे कहते है परफेक्ट पोज

सूट में लग रही बेहद प्यारी

और पढ़ें
Next Story