आज का दिन सुष्मिता सेन और तारा सुतारिया के नाम, दोनों का स्टाइल स्टेटमेंट देख बोल पड़ेंगे 'OMG!'
आज का दिन सुष्मिता सेन और तारा सुतारिया के नाम। सुष्मिता और तारा में एक बात कॉमन है कि दोनों ही फैशन की क्वीन है। तो आईये देखते है कि उनके इंस्टाग्राम के बोल्ड फोटोज, जिन्हें देखते ही आपकी नजरें नहीं हटेंगी।

X
pinkyCreated On: 19 Nov 2020 4:08 AM GMT
आज का दिन बॉलीवुड की दो हसिनाओं के नाम है- सुष्मिता सेन और तारा सुतारिया.... आज दोनों ही अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही है। एक तरफ जहां सुष्मिता सेन को बॉलीवुड इंडस्ट्री का अनुभव है, तो वहीं तारा सुतारिया ने आते ही टॉप एक्ट्रेसेस का टक्कर देना शुरू कर दिया है। हाल ही में शुरु किए बॉलीवुड करियर में उन्होंने दो ही फिल्मों में काम किया है, लेकिन अपनी टैलेंट के दम पर लोगों के दिलों में जगह बनाने में कामयाब रही है। सुष्मिता और तारा में एक बात कॉमन है कि दोनों ही फैशन की क्वीन है। तो आईये देखते है कि उनके इंस्टाग्राम के बोल्ड फोटोज, जिन्हें देखते ही आपकी नजरें नहीं हटेंगी।
तारा सुतारिया का बिकिनी लुक
OMG! स्टेज पर हुस्न के जादू से लगाई आग
इस फोटो ने लूटा सबका दिल
Saree Lover सुष्मिता सेन
इसे कहते है परफेक्ट पोज
सूट में लग रही बेहद प्यारी
Next Story