Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

ट्रैक्टर परेड हिंसा में उछला दीप सिद्धू का नाम तो सनी देओल ने किया किनारा और दी ये सफाई

आंदोलन कर रहे किसान नेताओं का आरोप है कि दीप सिद्धू ने प्रदर्शाकारियों को हिंसा के लिए भड़काया है। आंदोलन में अहम भूमिका निभा रहे योगेंद्र यादव का कहना है कि दीप सिद्धू कई दिनों से आंदोलन को भड़काने को कोशिश कर रहा था।

ट्रैक्टर परेड हिंसा में उछला दीप सिद्धू का नाम तो सनी देओल ने किया किनारा और दी ये सफाई
X

26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर ट्रैक्टर रैली के दौरान लाल किले पर झंडा फहराने को लेकर काफी विवाद हो रहा है। प्रदर्शनकारी किसानों और पुलिस जमकर टकराव देखने को मिला। इस हिंसा के पीछे पंजाबी सिंगर और एक्टर दीप सिद्धू का नाम सामने आ रहा है।आंदोलन कर रहे किसान नेताओं का आरोप है कि दीप सिद्धू ने प्रदर्शाकारियों को हिंसा के लिए भड़काया है। आंदोलन में अहम भूमिका निभा रहे योगेंद्र यादव का कहना है कि दीप सिद्धू कई दिनों से आंदोलन को भड़काने को कोशिश कर रहा था।

योगेंद्र यादव ने अपने बयान में आगे कहा कि दीप सिद्धू बीजेपी सांसद सनी देओल का चुनावी एजेंट रह चुका है। इसकी पीएम मोदी संग कई फोटोज है। योगेंद्र यादव के इस बयान के बाद से सोशल मीडिया पर यूजर्स ने सनी देओल को घेरना शुरु कर दिया। इसके बाद सनी देओल ने खुद सामने आकर सफाई दी और एक ट्वीट में कहा कि वो इस घटना से दुखी है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उनका दीप सिद्धू से कोई संबंध नहीं है।

सनी देओल ने कहा- 'आज लाल किले पर जो हुआ उसे देख कर मन बहुत दुखी हुआ है.... मैं पहले भी, 6 दिसंबर को, ट्विटर के माध्यम से ये साफ कर चुका हूं कि मेरा या मेरे परिवार का दीप सिद्धू के साथ कोई संबंध नही है।' आपको बता दें कि राजपथ से लालकिला तक हजारों किसानों ने प्रदर्शन किया। इस दौरान वो पुलिस से भिड़ गए। जिसके चलते दिल्ली और आसपास के इलाकों में अराजकता की स्थिति बन गई। मामला तब और आगे बढ़ गया जब लालकिले पर प्रदर्शनकारियों ने सिख धर्म का झंडा 'निशान साहिब' फहराया, जहां पर तिरंगा फहराया जाता है।

और पढ़ें
Next Story