Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

'लंग कैंसर' से भी मुश्किल दौर से गुजर चुके हैं संजय दत्त, लेकिन कभी नहीं गिरने दिया हौंसला

'लंग कैंसर' से भी मुश्किल दौर से गुजर चुके हैं संजय दत्त, लेकिन कभी नहीं गिरने दिया हौंसला

लंग कैंसर से भी मुश्किल दौर से गुजर चुके हैं संजय दत्त, लेकिन कभी नहीं गिरने दिया हौंसला
X
संजय दत्त

बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त 'लंग कैंसर' से पीड़ित है। उनके ठीक होने की कामनाएं लाखों फैंस लगातार कर रहे है। संजय दत्त के इस मुश्किल वक्त में फैंस उनका हौंसले को बढ़ाने की पूरी कोशिश कर रहे है। संजय दत्त का जब मुश्किल वक्त से सामना पड़ा है, तो उनके फैंस हमेशा उनके साथ डटकर खड़े रहे है। संजय की जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव आए। बात करें अगर बीते वक्त की, तो मजबूती से खड़े संजय दत्त उस वक्त बिखर कर रह गए, जब उनकी मां का निधन हो गया। मां की मौत के बाद संजय दत्त ने ड्रग्स का हाथ थाम लिया और नशे में रहने लगे।

बेटे को सही रास्ते पर लाने के लिए उनके पिता सुनील दत्त (Sunil Dutt) ने दिन-रात एक कर दिया। नशे से पीछा छुड़ाने के लिए सुनील दत्त ने उनका इलाज अमेरिका में कराया। जहां से वो ठीक होकर लौटे। अब संजय दत्त की जिंदगी में सब ठीक चल रहा था।

1987 में ऋचा शर्मा से शादी कर वो अपनी जिंदगी में खुश थे, लेकिन ये खुशी भी ज्यादा समय तक नहीं टिक पाई और शादी के कुछ सालों बात उनकी पत्नी ऋचा की ब्रेन ट्यूमर से मौत हो गई। अकेलेपन की जिंदगी गुजार रहे संजय दत्त (Sanjay Dutt) ने रिया पिल्लई से दूसरी शादी की, लेकिन ये शादी ज्यादा दिनों तक नहीं चली और जल्द ही दोनों का तलाक हो गया।


संजय दत्त के जिंदगी में भूचाल उस वक्त आया, जब 1993 में मुबंई बम ब्लास्ट मामले में उन्हें गिरफ्तार किया गया। उस समय संजय दत्त मॉरिशस में फिल्म 'आतिश' की शूटिंग कर रहे थे। लेकिन बम ब्लास्ट में नाम आने के कारण उन्हें मुबंई आना पड़ा, जहां एयरपोर्ट पर ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

संजय पर घर में हथियार छिपाकर रखने का आरोप था। पुलिस पूछताछ में संजय ने हथियार रखने और अबू सलेम के अपने घर आने की बात कबूल की थी। इसके बाद संजय पर टाडा कानून के तहत मुकदमा भी चलाया गया और उन्हें छह साल की जेल हुई।

1993 से लेकर 2006 तक संजय दत्त 'आतंकवादी' की जिल्लत झेल रहे थे। साल 2006 में उन्हें राहत मिली, जब कोर्ट ने कहा कि संजय दत्त आतंकवादी नहीं है और उन्होंने अपने घर में गैरकानूनी रायफल अपनी सुरक्षा के लिए रखी थी। संजय पर टाडा के आरोप खत्म कर दिए गए।

और पढ़ें
Next Story