Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

खूबसूरत शब्दों से परेश रावल ने अमित शाह को दी जन्मदिन की बधाईयां, वायरल हो रहा ट्वीट

देश के गृह मंत्री अमित शाह के 65वें जन्मदिन की बधाईयां हर कोई दे रहा है। इस कड़ी में परेश रावल ने भी खूबसूरत शब्दों के साथ अमित शाह को जन्मदिन की बधाईयां दी।

खूबसूरत शब्दों से परेश रावल ने अमित शाह को दी जन्मदिन की बधाईयां, वायरल हो रहा ट्वीट
X

आज देश-दुनिया से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को जन्मदिन की शुभकामनाएं मिल रही है। उनके 65वें जन्मदिन की बधाईयां हर कोई दे रहा है। इस कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उन्हें जन्‍मदिन पर बधाई दी है। पीएम मोदी ने ट्विट में लिखा- 'श्री अमित शाह जी को जन्मदिन की बधाई। हमारा राष्ट्र उस समर्पण और उत्कृष्टता को देख रहा है जिसके साथ आप भारत की प्रगति में योगदान दे रहे है। बीजेपी को मजबूत बनाने के आपके प्रयास भी उल्लेखनीय है। ईश्वर आपको लंबे समय तक देश की सेवा करने और स्वस्थ जीवन का आशीर्वाद दे।'

पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के अलावा, बॉलीवुड एक्टर और बीजेपी सांसद परेश रावल (Paresh Rawal) ने अमित शाह को जन्मदिन की बधाई दी। परेश रावल ने अपने ऑफिशियल ट्वीटर अकाउंट से ट्वीट किया- 'अमित शाह (Amit Shah) जी ईश्वर से आपको दीर्घायु और स्वस्थ जीवन की प्रार्थना, खुश रहो।'

परेश रावल के अलावा, उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने ट्विटर एकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा, जनप्रिय राजनेता, अद्भुत संगठनकर्ता, जुझारू एवं कुशल रणनीतिकार, राष्ट्र की आंतरिक सुरक्षा को अभेद्य बनाने वाले गृह मंत्री आदरणीय अमित शाह को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। मैं, प्रभु श्री राम से आपके उत्तम स्वास्थ्य एवं सुदीर्घ जीवन के लिए प्रार्थना करता हूं।

और पढ़ें
Next Story