Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

विवादों के घेरे में आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा', टीम पर लगा शूटिंग लोकेशन में प्रदूषण फैलाने का आरोप

आमिर खान अपनी फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' की पूरी टीम के साथ इन दिनों लद्दाख में शूटिंग कर रहे हैं। एक्टर यहां अपने 45 दिनों के शूटिंग शेड्यूल को पूरा करने के लिए पहुंचे हुए हैं। तो अब उनकी पूरी टीम पर वहां के लोगों ने आरोप लगाया गया है कि फिल्म की टीम लद्दाख के वाखा गांव में प्रदूषण फैला रही है। इसी से रिलेटेड एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Laal Singh Chaddha aamir khan and his team accused of spreading pollution in Laddakh watch viral video
X

विवादों के घेरे में आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा', टीम पर लगा शूटिंग लोकेशन में प्रदूषण फैलाने का आरोप 

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान (Aamir Khan) की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' (Laal Singh Chaddha) पर रिलीज से पहले ही आरोप लगने शुरु हो गए हैं। इन दिनों फिल्म की शूटिंग लद्दाख में चल रही हैं। अभी इस फिल्म की शूटिंग पूरी भी नहीं हुई थी कि ये विवादों में घिरती हुए नजर आ रही है। लद्दाख के लोगों ने फिल्म की टीम पर आरोप लगाये हैं कि टीम वहां पर प्रदूषण फैला रही है। सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिस पर लोग मिली- जुली प्रतिक्रिया दे रहें हैं।

हाल ही में एक सोशल मीडिया यूजर ने एक वीडियो शेयर किया है। ट्विटर पर शेयर किए गए इस वीडियों में बॉलीवुड एक्टर आमिर खान की अपकमिंग फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' की टीम पर आरोप लगाया गया है कि टीम वहां के पर्यावरण को दूषित कर रही है। वीडियो मे लद्दाख के वाखा गांव का नजारा दिखायी दे रहा है, जिसे देखकर ये साफ पता चलता है कि वहां पर खूब गंदगी फैलाकर गांव को प्रदूषित किया गया है। वीडियो में जब जूम इन होता है तो वहां पर पड़ा कचरा, प्लास्टिक की बोतलें और बाकी की गंदगी साफ नजर आने लग जाती है, साथ ही ये भी दिखायी देता है कि कैसे तमाम कूड़े को यहां-वहां फेंका गया है।

इस वीडियो को शेयर करते हुए उस यूजर ने कैप्शन में लिखा है, "ये स्पेशल गिफ्ट है आमिर खान की आने वाली फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' की टीम की तरफ से वाखा में रहने वाले ग्रामीणों के लिए। आमिर खान खुद सत्यमेव जयते में पर्यावरण की सफाई के बारे में बड़ी-बड़ी बात करते हैं, लेकिन जब खुद पर बात आई तो ऐसा ही देखने को मिलता है।" इस ट्वीट पर लोगों के कई रिएक्शन देखने को मिले है। जहां कुछ यूजर ने आमिर और उनकी टीम का पक्ष लेते हुए रिप्लाई किया है। वहीं कुछ लोगों ने इस बात से नाराज होते हुए आमिर और उनकी टीम के खिलाफ कार्यवाही की मांग है। बता दें कि कुछ दिनो पहले इस लोकेशन से आमिर खान, नागा चैतन्य और किरण राव की तस्वीरें सामने आयीं थी। आमिर खान की पूरी टीम यहां 45 दिनों के लंबे शेड्यूल के लिए आई है। इस फिल्म में नागा और आमिर के अलावा करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) भी अहम रोल में दिखायी देंगी।

और पढ़ें
Next Story