Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

फिर बिगड़ी दिलीप कुमार की तबीयत, सायरा बानो ने फैंस से की दुआ करने की अपील

सायरा बानो ने बताया है कि दिलीप कुमार बहुत कमजोर हो गए है और उनकी इम्यूनिटी भी कम है। कई बार वो हॉल तक आते है और फिर वापस कमरे में चले जाते है।

फिर बिगड़ी दिलीप कुमार की तबीयत, सायरा बानो ने फैंस से की दुआ करने की अपील
X

सायरा बानो और दिलीप कुमार की जोड़ी लोगों की फेवरेट जोड़ियों में से एक है। सायरा बानों ने हमेशा अपना पत्नी धर्म निभाया है। वो दिलीप कुमार का बेहद ख्याल रखती है। खबर है कि एक बार फिर दिलीप कुमार की तबीयत खराब हो गई है। इसकी जानकारी खुद सायरा बानो ने दी। सायरा बानो ने बताया है कि दिलीप कुमार बहुत कमजोर हो गए है और उनकी इम्यूनिटी भी कम है। कई बार वो हॉल तक आते है और फिर वापस कमरे में चले जाते है। उनकी अच्छी सेहत के लिए दुआ कीजिए। हम हर दिन भगवान के शुक्रगुजार हैं।

सायरा बानो और दिलीप कुमार की लव स्टोरी काफी दिलचस्प है। सायरा बानो ने जब दिलीप कुमार से शादी की, तब उनकी उम्र 22 साल थीं और दिलीप कुमार 44 साल के थे। एक इंटरव्यू में सायरा बानो ने बताया कि दिलीप साहब को नजर बहुत लगती है। पहले दादी नजर उतारती थीं, फिर मां और अब मैं नजर उतारती हूं। 11 अक्टूबर 1966 को दिलीप कुमार और सायरा बानो ने शादी कर ली। शादी करने से पहले दिलीप ने सायरा से कहा कि अपनी जिंदगी मेरे साथ शुरू करने से पहले आप मेरे सफेद होते बालों को तो देखो।


आपको बता दें कि 11 अक्टूबर को दिलीप कुमार और सायरा बानों की शादी की सालगिरह थी। लेकिन इस बार दिलीप कुमार के दो भाइयों के निधन हो जाने की वजह से इन्होंने अपनी एनिवर्सरी सेलिब्रेट नहीं की थी। हालांकि इस खास दिन के लिए सायरा ने सोशल मीडिया पर लिखा था कि, '11 अक्टूबर हमेशा मेरी जिंदगी का सबसे खूबसूरत दिन रहा है. इस दिन दिलीप कुमार साहब ने मुझसे शादी कर मेरा सपना पूरा किया था। सभी जानते हैं कि हमने दो भाइयों एहसान भाई और असलम भाई को खोल दिया है।'

और पढ़ें
Next Story