Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

भोजपुरी स्टार रितेश पांडे ने रचाई शादी, दुल्हन की सुंदरता के आगे एक्ट्रेस भी है पानी कम

भोजपुरी एक्टर रीतेश ने अपनी शादी की फोटोज इंस्टग्राम पर शेयर की हैं। फोटो शेयर करते हुए रीतेश पांडे ने सोशल मीडिया (Social Media) पर लोगों से अपनी नई जिंदगी के लिए आशीर्वाद मांगा है।

Bhojpuri Actor Ritesh Pandey got married with Vaishali Pandey  beautiful then anyone else, photo viral
X

भोजपुरी स्टार रितेश पांडे ने रचाई शादी

भोजपुरी सिनेमा जगत के सुपरस्टार एक्टर रितेश पांडे की फैन फॉलोइंग काफी तगड़ी है। रितेश अबतक बहुत सी हिट फिल्में दे चुके है। पिछले कुछ दिनो में रितेश पांडे अपनी सगाई को लेकर चर्चित रहे हैं। हाल ही में उनकी सगाई की तस्वीरें सामने आयी थी। जिसके बाद लोगो को लगा कि रीतेश की सगाई की ये फोटो फेक हैं। लेकिन ये किसी फिल्म की शूटिंग नहीं थी उन्होंने अब सच में शादी भी कर ली है। एक्टर ने 14 मई को सात फेरे लिए है। रितेश अपने जन्मदिन के दिन ही शादी के पवित्र बंधन में बंध गए है। तो अब एक्टर की शादी की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।


रितेश पांडे ने कल को वैशाली पांडे संग सात फेरे लेते हुए जिंदगी भर एक दूसरे का साथ निभाने का वादा कर लिया हैं। एक्टर की शादी अक्षय तृतीया के शुभ मुहूर्त पर पूरे रीति रिवाजों के साथ संपन्न हुई है। रितेश ने खुद इस बात की जानकारी अपने सोशल मीडिया पर दी है। शादी के बाद रितेश ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से अपनी शादी की कई खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं। रीतेश ने पत्नी के साथ की फोटोज शेयर करते हुए लिखा है कि गृहस्थ आश्रम में प्रवेश ,आप सभी के आशीर्वाद की अभिलाषा है। रीतेश की यह फोटोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।

फोटो में दुल्हन जहां लाल जोड़े में बेहद ही खूबसूरत नजर आ रही हैं। वहीं दूल्हेराजा ने क्रीम और लाल रंग की शेरवानी में सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है। वैशाली ने अपने इस खूबसूरत लहंगे के साथ खूबसूरत ज्वैलरी कैरी की है। उनके इस पोस्ट पर फैंस ने उन्हें शादी की ढ़ेर सारी बधाइंयां दी हैं। बता दें कि कोरोना की वजह से सिर्फ परिवार वालों की मौजूदगी में सारी रस्में निभाई गईं। शादी में सिर्फ परिवार वाले और उनके कुछ बेहद करीबी दोस्त ही शामिल थे।

और पढ़ें
Next Story