Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Chhath Bhojpuri Gana 2020: छठ के मौके पर खूब सुनें जा रहे ये लेटेस्ट भोजपुरी गीत, Youtube पर कर रहे ट्रेंड

Chhath Bhojpuri Gana 2020: छठ के मौके पर लोग जमकर भोजपुरी गीत सुन रहे है। आप भी सुनिए छठ के भोजपुरी गीत, जो भक्तिमय से भरपूर है।

Chhath Bhojpuri Gana 2020: छठ के मौके पर खूब सुनें जा रहे ये लेटेस्ट भोजपुरी गीत, Youtube पर कर रहे ट्रेंड
X

बिहार समेत उत्तर प्रदेश के कई जिलों में छठ पूजा की धूम है। छठ की शुरूआत नहाय खाय के साथ होती है। उसके अगले दिन स्नान कर अरवा चावल, चने की दाल और कद्दू की सब्जी का प्रसाद ग्रहण करना होता है और फिर तीसरे दिन खरना करना होता है। इस दिन दिनभर निर्जला व्रत रखना होता है और चांद को अर्घ्य देना होता है। चौथे दिन डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है और इस तरह ये महाव्रत संपन्न होता है। छठ के मौके पर लोग जमकर भोजपुरी गीत सुन रहे है। आप भी सुनिए छठ के भोजपुरी गीत, जो भक्तिमय से भरपूर है।

'पहिले पहिले बानी कइले छठी मईया'

'छपरा में छठ मनाएंगे'

'बहंगी लछकट जे'

'उगी हे सूरज देव पटना के घटिया ये आहे'

'छठ माई के बरतिया'

और पढ़ें
Next Story