आएगा तो मोदी ही कहने पर अनुपम खेर हुए ट्रोल, लोगो ने बताया बेशर्म
जहां एक ओर पूरा देश कोरोना जैसी महामारी से जूझ रहा है वहीं सभी तरफ से प्रधानमंत्री की आलोचनाएं सुनने को मिल रही हैं। पत्रकार शेखर गुप्ता का एक ट्वीट सामने आया है जिसमें वह कोरोना को लेकर के सरकारी ...

अनुपम खेर हुए ट्रोल
जहां एक ओर पूरा देश कोरोना जैसी महामारी से जूझ रहा है वहीं सभी तरफ से प्रधानमंत्री की आलोचनाएं सुनने को मिल रही हैं। लोग सोशल मीडिया पर सरकारी व्यवस्था पर सवाल उठा रहें हैं। ऐसे में ही पत्रकार शेखर गुप्ता(Shekhar Gupta) का एक ट्वीट सामने आया है। जिसमें वह कोरोना को लेकर के सरकारी कार्य प्रणाली की आलोचना कर रहें है। शेखर गुप्ता के इस ट्वीट पर बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर(Anupam Kher) ने सरकार के सपोर्ट में एक लंबा चौड़ा ट्वीट किया है जिस पर आम लोगो ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है।
दरअसल शेखर गुप्ता ने अपने ट्वीट में लिखा था, '60 के दशक में एक बच्चे के तौर पर मैंने कई संकट देखें, जिसमें 3 वॉर्स, खाने की कमी और भी कई सारी विपत्तियां। यह हमारे विभाजन के बाद का सबसे बड़ा संकट है और भारत ने कभी नहीं देखा कि सरकार इस तरह से एक्शन से गायब है। कोई कंट्रोल रूम नहीं है कॉल के लिए, कोई जवाबदेह नहीं।'
आदरणीय @ShekharGupta जी!! ये कुछ ज़्यादा ही हो गया।आपके स्टैंडर्ड से भी।करोना एक विपदा है।पूरी दुनिया के लिए।हमने इस महामारी का सामना पहले कभी नहीं किया।सरकार की आलोचना ज़रूरी है।उनपे तोहमत लगाइए।पर इससे जूझना हम सबकी भी ज़िम्मेदारी है।वैसे घबराइए मत।आएगा तो मोदी ही!! जय हो!🙏 https://t.co/YZPzY4sVJh
— Anupam Kher (@AnupamPKher) April 25, 2021
जिसके जवाब में अनुपम खेर ने लिखा, 'ये कुछ ज़्यादा ही हो गया। आपके स्टैंडर्ड से भी। करोना एक विपदा है। पूरी दुनिया के लिए। हमने इस महामारी का सामना पहले कभी नहीं किया। सरकार की आलोचना ज़रूरी है। उनपे तोहमत लगाइए। पर इससे जूझना हम सबकी भी ज़िम्मेदारी है।वैसे घबराइए मत। आएगा तो मोदी ही!! जय हो!'
Anupam ji I was your fan once. But after seeing your this message I feel ashamed of myself.
— Shrey SharmaINC (@SharmaincShrey) April 25, 2021
If you have guts, go and stand outside any hospital and chant "Aayega to Modi hi" . People will let you know ki kub aayega
अनुपम का इतना लिखना था कि गुस्साए लोगो ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। एक शख्स ने लिखा, 'अनुपम जी एक समय पर मैं आपका फैंन था, लेकिन आपके इस मैसेज को देखने के बाद मुझे खुद पर शर्म आ रही है।' आगे उस शख्स ने लिखा कि 'अगर आप में हिम्मत है तो किसी भी हॉस्पिटल के सामने जा कर खड़े हो जाओ और "आएगा तो मोदी ही" का जाप करने लग जाओ। लोग आपको बता देंगे कि कब आएगा।' इसके अलावा किसी ने अनुपम खेर को कलंक बताया, तो किसी ने भगवान उनको सद्बुद्धी दे ऐसा लिखा है। कई ने तो उन्हें कंगना रनौत का मेल वर्जन भी बताया है।
Sudhar jao ab bhi waqt hai..
— Aman (@Aman82666716) April 26, 2021
This is called dalai and bhadwagiri Anupam kher jiiii
Meanwhile Indians to Anupam Kher pic.twitter.com/czdAHd4uy2
वैसे यह पहली बार नहीं है जब अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर खुलकर प्रधानमंत्री की तारीफ की है, इससे पहले भी कई मौको पर अनुपम ऐसा कर चुकें है। इतना ही नहीं, पीएम मोदी भी अनुपम खेर की तारीफ करनें में पीछे नहीं रहते। अनुपम खेर ने लॉकडाउन के दौरान एक किताब लिखी थी। इस किताब का नाम Your Best Day Is Today है। उनकी इस किताब पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अनुपम खेर को पत्र लिखकर उनकी किताब पर अपना रिऐक्शन दिया था।